मां बना रही थी खाना, सौतेले बेटे ने ले ली जान, फिर हो गया फरार

बिहार में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी अपराधि प्रवृति के लोगों के हौसलें बुलंद है.

बिहार में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी अपराधि प्रवृति के लोगों के हौसलें बुलंद है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
murder pic

सौतेले बेटे ने ले ली जान( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिहार में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी अपराधि प्रवृति के लोगों के हौसलें बुलंद है. समस्तीपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां सौतेले बेटे ने अपनी मां की रॉड से पीटकर हत्या कर दी. हत्या कर बेटा फरार हो गया. यह पूरा मामला, समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के नगरगामा पंचायत के सोयरा वार्ड संख्या चार का है. जहां एक सौतेले बेटे ने अपनी ही सौतेली मां की खाना बनाते समय लोहे के रॉड से मार कर हत्या कर दी .मृतक की पहचान स्व. रामाज्ञा चौधरी की पत्नी शांति देवी (50) के रूप में हुई है. मृतका एक निजी विद्यालय में काम करती थी. ग्रामीणों ने बताया कि घर मे मृतिक शांति देवी और सौतेला बेटा मनोज चौधरी रहता था. पहले भी कई बार नशे में धूत मनोज घर में हंगामा कर चुका है और अपनी मां के साथ हाथापाई करता था.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Bihar Violence : जानिए कैसे हैं अब सासाराम और बिहारशरीफ में हालात, कब तक बंद रहेगा इंटरनेट?

खाना बना रही थी मां, बेटे ने ले ली जान

मंगलवार की देर शाम घर में शोर हो रही थी, जिसकी आवाज बाहर तक सुनाई दे रही थी. थोड़ी देर में ही आवाज आना बंद हो गया और कुछ ही देर में घर में से उसका बेटा निकलकर तेजी से भाग गया. आसपास के लोगों को जब शक हुआ तो मृतिका के घर के अंदर गए, तो महिला खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी. वहीं, पास में लोहे का रॉड था. जिसपर खून के निशान थे और जमीन पर खून ही खून बिखरा था. ग्रामीणों ने बताया कि महिला के तीन सौतेला बेटे और एक बेटी थी. 

मां को मार फरार हुआ फरार

मनोज दलसिंहसराय में रह कर बिजली मिस्त्री का काम करता था. बाकी बच्चे कानपुर और बेगूसराय में रह कर गुजर बसर करते थे. मनोज 40 साल का था और उसकी लव मैरिज हुई थी, पर किसी कारण वश पत्नी घर छोड़ कर चली गई. जिसके बाद से वह अपनी सौतेली मां के साथ कई सालों से रह रहा था. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस घटास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट चुकी है.

HIGHLIGHTS

  • मां बना रही थी खाना
  • सौतेले बेटे ने ले ली जान
  • फिर हो गया फरार

Source : News State Bihar Jharkhand

Crime news hindi news update jharkhand latest news jharkhand local news Jharkhand Crime Samastipur News Samastipur Crime News
Advertisment