Advertisment

इश्कबाजी करते हुए पकड़ी गई तीन बच्चों की मां, फिर कर ली दोनों ने शादी

कटिहार के मनिहारी के दिलारपुर में प्यार परवान चढ़ा तो सारे रिश्ते दरकिनार कर हो गए.

author-image
Jatin Madan
New Update
katihar marriage news

दोनों शादी करके अपने घर चले गए. ( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

कटिहार के मनिहारी के दिलारपुर में प्यार परवान चढ़ा तो सारे रिश्ते दरकिनार कर हो गए. जब लोगों को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने प्रेमी जोड़े की इस करतूत के लिए उनकी पिटाई भी कर दी. मामला मनिहारी थाना क्षेत्र दिलारपुर का है. जहां तीन बच्चों की मां चंदा देवी और उसके आशिक गुडडू की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. दिलारपुर पंचायत के पंचायत समिति कुंदन पासवान ने बताया कि विवाहित महिला 3 बच्चों की मां है. महिला का घर कोढ़ा पंचायत भटवाड़ा गांव की है. 

चंदा देवी का शादी 10 साल पूर्व दिलारपुर पंचायत में दशरथ शर्मा के साथ हुई थी, लेकिन चंदा देवी जब इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाना शुरू किया तो उसे गांव के ही एक युवक से प्रेम हो गया. दोनों का प्रेम परवान चढ़ा और उनका मिलना-जुलना शुरू हो गया. बात इतने में ही नहीं रुकी. महिला ने अपने प्रेमी को घर पर बुला लिया और इसकी जानकारी ग्रामीणों को लग गई. फिर कुछ ही देर में दिलारपुर के ग्रामीण महिला के घर के बाहर इक्कठे हो गए और प्रेमी जोड़े को बंद कमरे में पकड़ लिया. शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दोनों को जमकर पिटाई कर दी. 

आपको बता दें कि चंदा देवी का पति दिल्ली में रहकर अपने छोटे-छोटे बच्चे को भरण-पोषण कर रहा था, लेकिन जैसे ही उसे पता चला कि उसकी पत्नी का अफेयर चल रहा है उसने अपनी पत्नी को फोन करके गाली-गलौच की. चंदा देवी ने अपने प्रेमी के बारे में बताया कि गुड्डू कुमार मेरा चचेरा भाई लगता है. महिला ने कहा कि उसका पति हमेशा मारपीट करता था. इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया है. इसके बाद पति दशरथ कुमार ने कहा कि तुम गुडडू कुमार से प्यार करती हो जाओ शादी कर लो. 

लड़के गुड्डू कुमार ने कहा कि चंदा देवी मेरी चचेरी बहन लगती है. मैं इससे काफी दिनों प्रेम करता हूं और मैं शादी करना चाहता हूं. उसके बाद पुलिस ने प्रेमी जोड़े को छोड़ दिया और दोनों शादी करके अपने घर चले गए. 

रिपोर्ट : विकास कुमार ओझा

Source : News Nation Bureau

Love Affair bihar news update Katihar News katihar police Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment