तीन बच्चों की मां प्रेमी के साथ हुई फरार, ससुराल वालों ने हत्या कर जमीन में गाड़ा

मुजफ्फरपुर जिले में जहां तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ भाग गई . जिसके बाद उसके ससुराल वालों ने बर्बरता से उसकी हत्या कर दी और हत्या के बाद उसके शव को जमीन में गाड़ कर घर से फरार हो गए.

author-image
Rashmi Rani
New Update
muzfarpur

हत्या कर जमीन में गाड़ा ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

प्यार में उम्र की कोई सिमा नहीं होती. लेकिन कभी - कभी ये लोगों को भारी पड़ जाता है. अपनी जान तक गावनि पड़ जाती है.  ऐसा ही कुछ देखने को मिला है, मुजफ्फरपुर जिले में जहां तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ भाग गई . जिसके बाद उसके ससुराल वालों ने बर्बरता से उसकी हत्या कर दी और  हत्या के बाद उसके शव को जमीन में गाड़ कर घर से फरार हो गए.

Advertisment

पूरा मामला, मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी ठीकहा गांव का है. जहां तीन बच्चे की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. बताया जाता है कि तीन बच्चे की मां का गांव के ही एक युवक से प्रेम चल रहा था. उनका प्रेम जब परवान चढ़ा तो घर से दोनों ही एक साथ निकल गए. हालांकि कुछ ही दिनों में वो वापस लौट गयी. कहा जा रहा है कि परिवारिक दवाव के कारण वह अपने घर लौट आई.  गांव में पंचायत का आयोजन हुआ. जिसमें ससुराल वालों ने उसे स्वीकार कर लिया लेकिन पत्नी के बदचलनी के कारण ससुराल वालों ने दो दिन पहले ही उसकी हत्या कर चौर के जमीन में शव को गाड़ दिया तथा बच्चों के साथ घर से फरार हो गया. बताया जाता है कि उनके तीन बच्चे दो लड़का एवं एक लड़की है. लड़की की शादी हो चुकी थी बावजूद इसके परिवार में पति के साथ उसके संबंध अच्छे नहीं थे जिस कारण वह पड़ोस के ही एक युवक के साथ भाग गई.  

मामले की जानकारी जब पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. मृतिका के ससुराल में सभी लोग फरार बताए जा  रहे हैं. सकरा पुलिस का कहना है कि मृतिका की हत्या हुई  है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस जांच कर रही है. मृतिका के परिजनों के द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी .

Source : News Nation Bureau

bihar police Latest News Bihar love affairs Muzaffarpur Bihar crime Villagers Bihar News
      
Advertisment