बहू के पंचायत चुनाव हारने की खबर सुनकर सास की सदमे से मौत

चुनाव में महिला प्रत्याशी माला देवी को 17 वोटों से हार मिली. कर्णपुरा पंचायत से शकीला बेगम 722 वोट पाकर चुनाव जीत गयीं.

चुनाव में महिला प्रत्याशी माला देवी को 17 वोटों से हार मिली. कर्णपुरा पंचायत से शकीला बेगम 722 वोट पाकर चुनाव जीत गयीं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Gopalganj

कैलाशो देवी नहीं बर्दाश्त कर सकी बहू की चुनावी हार का दुःख.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव के दौरान कई तरह की अजीबोगरीब घटनाएं भी देखने को मिल रही है. इस दौरान गोपालगंज जिले से ऐसी ही एक खबर प्रकाश में आई है, जहां पंचायत चुनाव में अपने बहू की हार की खबर उसकी सासु मां नहीं बर्दाश्त कर सकीं और उनकी मौत हो गई. मामला गोपालगंज जिले के मांझा प्रखंड के कर्णपुरा पंचायत की है, जहां रामाशंकर प्रसाद की पत्नी 90 वर्षीय कैलाशो देवी की मौत हो गई है. उनकी मौत के बाद पूरे परिवार में मातम है.

Advertisment

बताया जाता है कि गोपालगंज जिले के मांझा प्रखंड के कर्णपुरा पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव का नतीजा शुक्रवार को घोषित हुआ. चुनाव में महिला प्रत्याशी माला देवी को 17 वोटों से हार मिली. कर्णपुरा पंचायत से शकीला बेगम 722 वोट पाकर चुनाव जीत गयीं. ये खबर जैसे ही प्रत्याशी माला देवी की सास को मिली, सास की सदमे में मौत हो गयी. कैलाशो देवी के मौत की खबर जैसे ही उनके परिवार वालों को मिली, घर में कोहाराम मच गया.

परिवार वालों का फिलहाल रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार वालों का कहना है कि सास-बहू के बीच मां-बेटी जैसा रिश्ता था, इसलिए हार का सदमा सास बर्दाश्त नहीं कर सकी और उन्होंने दम दोड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया कि कैलाशो देवी का परिवार चार बार से कर्णुपरा पंचायत का मुखिया रहा है. लगातार दो बार कैलाशो देवी के पुत्र अवधेश प्रसाद मुखिया रहे, उसके बाद पंचायत की मुखिया सीट महिला के लिए आरक्षित हो गयी. इसके बाद कैलाशो देवी की बहू माला देवी दो बार मुखिया रहीं.

इस बार की पंचायत चुनाव में 17 वोटों से माला देवी को हार का सामना करना पड़ा. उल्लेखनीय है कि मांझा प्रखंड में 24 नवंबर को मतदान हुआ था जबकि मतगणना 26 नवंबर को हुई.

HIGHLIGHTS

  • मामला गोपालगंज जिले के मांझा प्रखंड के कर्णपुरा पंचायत का
  • चुनाव में महिला प्रत्याशी माला देवी को 17 वोटों से हार मिली
  • माला देवी की सास कैलाशों देवी की इस सदमे से हो गई मौत 
Bihar daughter in law mother in law Gopalganj बिहार Dead Panchayat Election पंचायत चुनाव सास बहू सदमा
      
Advertisment