गया पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गया के इमामगंज थाने की पुलिस ने दो ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पांच किलो अफीम जब्त की गई है. ये कार्रवाई इमामगंज एसडीपीओ मनोज राम और ईएसआई धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में किया गया है. वहीं, जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बरामद अफीम की कीमत बाजार में करीब 20 लाख रुपए से भी अधिक है. तस्कर इस अफीम को झारखंड के प्रतापपुर थाना क्षेत्र से महारानी बस से ला रहे थे.
अफीम लेकर बस में हुए थे सवार
बताया जा रहा है कि दोनों तस्कर एक बैग में अफीम रखकर प्रतापपुर से महारानी बस पर सवार हुए थे. वहीं, ड्रग्स की यह खेप हरियाणा व दिल्ली में आपूर्ति होनी थी. वहीं, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रानीगंज बस स्टैंड के पास से बस में तलाशी ली तो एक बैग में रखे गए पांच किलो के साथ सास और दामाद को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद इस सिंडिकेट से जुड़े पूरे चैन के बारे में पता लगाने में पुलिस जुट गई है. इसके साथ ही गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है.
दोनों रिश्ते में हैं सास और दामाद
वहीं, इस संबंध में इमामगंज एसडीपीओ मनोज राम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के प्रतापपुर से महारानी नामक बस से दो संदिग्ध व्यक्ति अफीम लेकर सवार हुए हैं. इसी बीच तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ रानीगंज बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर महारानी बस की तलाशी ली गई. वहीं, तलाशी के दौरान जांच किया गया तो एक बैग में रखे गए पांच किलो अफीम के साथ एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया गया. जब दोनों से पूछताछ की गई तो दोनों ने खुद को रिश्ते में सास और दामाद बताया है. वहीं, गिरफ्तार दोनों ड्रग्स तस्कर की पहचान झारखंड के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के उरैली गांव निवासी अजय दास और हंटरगंज थाना क्षेत्र के करमार गांव निवासी पनमा देवी के रूप में की गई गई है.
HIGHLIGHTS
- पुलिस ने दो ड्रग्स तस्कर को किया गिरफ्तार
- तस्कर के पास से पांच किलो अफीम की गई जब्त
- बरामद अफीम की कीमत करीब 20 लाख रुपए से भी है अधिक
Source : News State Bihar Jharkhand