1200 से ज्यादा छात्र लौटे बिहार, कोटा से बेगूसराय पहुंची विशेष ट्रेन

एक ट्रेन 1211 छात्रों को लेकर कल कोटा से बेगूसराय के लिए रवाना हुई, जो आज सुबह बेगूसराय के बरौनी जंक्शन पर पहुंची.

एक ट्रेन 1211 छात्रों को लेकर कल कोटा से बेगूसराय के लिए रवाना हुई, जो आज सुबह बेगूसराय के बरौनी जंक्शन पर पहुंची.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Train

1200 से ज्यादा छात्र लौटे बिहार, कोटा से बेगूसराय पहुंची विशेष ट्रेन( Photo Credit : फाइल फोटो)

लॉकडाउन (Lockdown) के चलते बीते एक महीने से राजस्थान के कोटा में फंसे 1,200 से अधिक छात्र आखिरकार अपने राज्य बिहार पहुंच गए हैं. कोटा से छात्रों को लेकर चली स्पेशल ट्रेन बिहार (Bihar) के बरौनी जंक्शन आज सुबह पहुंच गई. इस ट्रेन में मुंगेर प्रमंडल के 8 जिले के 1200 से ज्यादा छात्र और छात्राएं बरौनी पंहुचे हैं. सर्वप्रथम छात्रों को स्टेशन पर ही स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा स्वास्थ्य की जांच की जा रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिहार में नहीं थम रहा कोराना का कहर, मरीजों की कुल संख्या हुई 503

बिहार के हजारों छात्र लॉकडाउन के चलते बीते एक महीने से राजस्थान के कोटा में हैं. बिहार के 1,200 से अधिक छात्र आखिरकार रविवार को विशेष ट्रेन में सवार होकर अपने घरों को रवाना हुए. कोटा में अब भी 10 हजार छात्र अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. चौबीस बोगियों में सवार 1,211 छात्र दोपहर करीब 12 बजे कोटा से बेगूसराय के लिए रवाना हुई, जो आज सुबह बेगूसराय के बरौनी जंक्शन पर पहुंची. 

अभी स्टेशन पर ही  छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. जांच के बाद सभी जिलों से आए प्रशासन के बस के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को अपने-अपने जिला भेजा जाएगा. जिला पहुंचने के बाद छात्र छात्राओं को प्रखंड स्तर पर बनाए गए क्वांरटाइन सेंटर में रखा जाएगा. कोटा में फंसे छात्र-छात्राओं ने बताया कि लॉक डॉउन की वजह से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी.

यह भी पढ़ें: इस राज्य में अभी भी जारी रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, सरकार ने बंद में छूट से मना किया

बिहार के विभिन्न हिस्सों के 12 हजार से अधिक छात्र 25 मार्च को लॉकडाउन शुरू होने के चलते कोटा में फंस गए थे. उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार से बार-बार अपने घरों को लौटने के लिए इंतजाम करने की अपील की. हालांकि नीतीश कुमार ने यह कहते हुए प्रवासियों के लिए यात्रा का प्रबंध करने से इनकार कर दिया था कि ऐसा करना कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग से समझौता करना है. हालांकि  केंद्र सरकार के निर्देश के बाद रेलवे की ओर से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों  से इन छात्रों को लाया जा रहा है.

यह वीडियो देखें: 

Bihar covid-19 corona-virus lockdown
Advertisment