logo-image

बंदर को लगा बिजली का झटका, गांव वालों ने घंटो मालिश कर बचाई जान

इंसानियत आज भी जिंदा है इसका उदाहरण मोहनिया में देखने को मिला.

Updated on: 15 Sep 2022, 02:44 PM

Mohania:

इंसानियत आज भी जिंदा है इसका उदाहरण मोहनिया में देखने को मिला. मोहनिया शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास बिजली पोल पर एक बंदर को बिजली करंट का झटका लग गया. वहां मौजूद आसपास के ग्रामीण बंदर को कूट पर लिटा कर राख से पूरे शरीर पर घंटों मालिश की. जहां पर बिजली करंट के झटके से अचेत अवस्था में पड़ा बंदर ग्रामीणों द्वारा किए जा रही मालिश के बाद उसके शरीर में गतिविधि शुरू हुई और हिलने डुलने लगा. 

फिर ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग भभुआ को दी. जहां पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने घायल बंदर को उपचार के लिए अपने साथ भभुआ लेते चली गई. इस घटना के बाद लोगों की सराहना चारों तरफ हो रही है. बंदर की मालिश का वीडियो भी लगातार वायरल हो रहा है.

मोहनिया शहर के वार्ड 14 के रहने वाले मनीष कुमार बताते हैं कि एक बंदर को बिजली का करंट लग जाने से वह बुरी तरह घायल अवस्था में जमीन पर गिर गया था. जहां हम लोगों द्वारा राख से उसके शरीर पर मालिश की तो बंदर के शरीर में कुछ जान आई. फिर वन विभाग की टीम को बुलाकर बंदर को सौंप दिया गया है.