Advertisment

बंदर को लगा बिजली का झटका, गांव वालों ने घंटो मालिश कर बचाई जान

इंसानियत आज भी जिंदा है इसका उदाहरण मोहनिया में देखने को मिला.

author-image
Jatin Madan
New Update
monkey malish

बंदर को लिटाकर राख से पूरे शरीर पर घंटों मालिश की. ( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

इंसानियत आज भी जिंदा है इसका उदाहरण मोहनिया में देखने को मिला. मोहनिया शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास बिजली पोल पर एक बंदर को बिजली करंट का झटका लग गया. वहां मौजूद आसपास के ग्रामीण बंदर को कूट पर लिटा कर राख से पूरे शरीर पर घंटों मालिश की. जहां पर बिजली करंट के झटके से अचेत अवस्था में पड़ा बंदर ग्रामीणों द्वारा किए जा रही मालिश के बाद उसके शरीर में गतिविधि शुरू हुई और हिलने डुलने लगा. 

फिर ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग भभुआ को दी. जहां पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने घायल बंदर को उपचार के लिए अपने साथ भभुआ लेते चली गई. इस घटना के बाद लोगों की सराहना चारों तरफ हो रही है. बंदर की मालिश का वीडियो भी लगातार वायरल हो रहा है.

मोहनिया शहर के वार्ड 14 के रहने वाले मनीष कुमार बताते हैं कि एक बंदर को बिजली का करंट लग जाने से वह बुरी तरह घायल अवस्था में जमीन पर गिर गया था. जहां हम लोगों द्वारा राख से उसके शरीर पर मालिश की तो बंदर के शरीर में कुछ जान आई. फिर वन विभाग की टीम को बुलाकर बंदर को सौंप दिया गया है.

Source : News Nation Bureau

Monkey electric shock Mohania News
Advertisment
Advertisment
Advertisment