logo-image

मोदी के मंत्री आरके सिंह बोले,...तो गला काट देंगे

बिहार के आरा से सांसद और मोदी सरकार में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह ने अधिकारियों को चेताते हुए ऐसा बयान दिया है जिसपर सियासी बवाल खड़ा हो सकता है।

Updated on: 28 Jan 2018, 05:10 AM

नई दिल्ली:

बिहार के आरा से सांसद और मोदी सरकार में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह ने अधिकारियों को चेताते हुए ऐसा बयान दिया है जिसपर सियासी बवाल खड़ा हो सकता है।

पूर्व गृह सचिव सिंह ने आरा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस योजना में उनका नाम जुड़ा है उसमें किसी ने गड़बड़ी की तो उसका गला काट देंगे।

आरके सिंह ने कहा, 'योजना वैसी होगी जिससे सबसे अधिक सार्वजनिक लाभ हो। उसके टेंडर और निर्माण में पारदर्शिता होगी। इसमें हमारा नाम जुड़ा है इसलिए कहीं भी गड़बड़ी होगी तो उसका गला हम काट देंगे, उस पर केस कर देंगे और उसको जेल भेज देंगे।'

जिस वक्त आरके सिंह गला काट देने की बात कर रहे थे उस वक्त कार्यक्रम में एनटीपीसी और ऊर्जा विभाग के बड़े अधिकारी मौजूद थे। सिंह ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में जो भी काम हो रहा है उसमें उनका नाम जुड़ा हुआ है और वह चाहते हैं कि किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो।

और पढ़ें: NDA से अलग हो सकती है टीडीपी, चंद्रबाबू नायडू ने दिए संकेत