/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/04/vijay-chaudhary-36.jpg)
विजय चौधरी, वित्त मंत्री, बिहार( Photo Credit : फाइल फोटो)
लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश बिल को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के नेताओं ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर हमला बोला. अब जेडीयू भी अमित शाह के वार पर पलटवार कर रही है. ताजा मामला में बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने केंद्री की मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है और कहा कि ‘INDIA’ से केंद्र की मोदी सरकार अब घबरा चुकी है. विजय चौधरी ने इसके पीछे तर्क दिया है कि संसद में इस तरह का बयान सरकार की ओर से आ रहा है, इससे ये साबित हो रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार 'INDIA' से बुरी तरह से घबरा चुकी है.
विजय चौधरी ने कहा विपक्षी एकता का स्वरूप पटना के बैठक में ही तय हो गया था. बेंगलुरू में गठबंधन का नामाकरण किया गया और नाम 'INDIA' रखा गया और उसके बाद से ही मोदी सरकार खबरा चुकी है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार घबराहट में है और विदेश दौरा से लौटकर पीएम मोदी ने ने एमपी की एक सभा में बौखलाहट में देश में कॉमन सिविल कोड लागू करने की बात तक कह डाली थी.
ये भी पढ़ें-मोदी सरनेम मामला: राहुल गांधी को 'सुप्रीम राहत', राबड़ी देवी-ललन सिंह का बड़ा बयान, कह डाली ये बड़ी बात
नीतीश के चुनाव लड़ने पर क्या कहा?
वहीं, सीएम नीतीश कुमारके यूपी के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लडऩे से जुड़े सवाल पर विजय चौधरी ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसी बात कर रहे हैं उन्हीं से ही इस सवाल का जवाब लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कहां से चुनाव लड़ेंगे अभी इस बात पर कुछ कहा जाना जल्दबाजी होगी.
बताते चलें कि सीएम नीतीश के यूपी के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा कई दिनों से बिहार के राजनीतिक गलियारों में चल रही है.
HIGHLIGHTS
- मंत्री विजय चौधरी ने बोला मोदी सरकार पर हमला
- कहा-INDIA से डर चुकी है केंद्र की मोदी सरकार
- नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने पर भी दी प्रतिक्रिया
Source : News State Bihar Jharkhand