मोबाइल चोर की बेरहमी से की पिटाई, तीन दिन पहले की थी चोरी, पुलिस को सौंपा

तीन दिन पहले मोबाइल दुकान में किया था मोबाइल चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात,चोर को लोगों ने पुलिस को सौंपा

तीन दिन पहले मोबाइल दुकान में किया था मोबाइल चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात,चोर को लोगों ने पुलिस को सौंपा

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime news (5)

crime (social media)

बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के गांधी चौक पर स्थानीय लोगों ने एक मोबाइल चोर युवक को पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पीटाई कर दी गई है.    पिटाई किए जाने के बाद उसे पुलिस अधिकारी को सौंप दी गई. फिलहाल पुलिस युवक  से पूछताछ कर रही है. इधर पिटाई किए जाने का वीडियो किसी ने बना लिया और  सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. बताया जा रहा है कि आए दिन महुआ थाना   क्षेत्र में ग्राहक बनकर मोबाइल दुकान में जाता और दुकानदार को व्यस्त होने पर मोबाइल की डब्बे उठाकर छिपा लेता था. 

Advertisment

मोबाइल फोन के डब्बे को उठाकर जैकेट में छिपा लिया

एक वैसी ही घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. महुआ थाना क्षेत्र के गांधी चौक पर एक मोबाइल दुकान से युवक ने मोबाइल फोन के डब्बे को उठाकर जैकेट में छिपा लिया. उसे दूसरा मोबाइल का डब्बा उठाया और दुकानदार से मोबाइल की रैम और स्पेस की बात की. पसंद नहीं आई तो दूसरा मोबाइल का डब्बा रख या और हंसी मजाक उड़ाते निकल गया. 

सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया

जैसे ही दुकानदार की नजर पड़ी तो एक डब्बे गायब थे. दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो शातिर चोर ग्राहक निकला. वह ग्राहक बनकर मोबाइल खरीदारी करने पहुंचा था. CCTV वीडियो और तस्वीर से युवक की पहचान हुई. तो उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दिया लोगों का गुस्सा बढ़ता देख मौके से किसी ने सूचना पुलिस को दे दिया जिसके बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है. पकड़े गए युवक महुआ थाना क्षेत्र के जहांगीपुर सलखननी गांव निवासी नंदलाल पासवान का पुत्र सुधीर कुमार है.

newsnation Bihar mobile Newsnationlatestnews
      
Advertisment