बिहार में रुक नहीं रही मॉब लिंचिंग की घटना, अब पटना में युवक की पीट-पीटकर हत्या

बिहार (Bihar) में दोषियों को सरेआम हिंसक भीड़ द्वारा सजा देने की घटनाएं नहीं रुक रही हैं.

author-image
Vikas Kumar
New Update
बिहार में रुक नहीं रही मॉब लिंचिंग की घटना, अब पटना में युवक की पीट-पीटकर हत्या

बिहार में रुक नहीं रही मॉब लिंचिंग की घटना, पटना में युवक को मारा( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार (Bihar) में दोषियों को सरेआम हिंसक भीड़ द्वारा सजा देने की घटनाएं नहीं रुक रही हैं. पटना जिले (Patna District) के मोकामा थाना क्षेत्र (Mokama Thana Area) में एकबार फिर हिंसक भीड़ द्वारा कथित तौर पर मवेशी (पालतू पशु) चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है.

Advertisment

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात बरहपुर गांव के रहने वाले कुछ युवक पालतू पशु चोरी करने की नियत से मोर गांव गए थे.

यह भी पढ़ें: जदयू ने जारी की अपने पदाधिकारियों की सूची, यहां जानें डिटेल

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि इसी दौरान खूंटे में बंधे गाय, बैल को खोलने के क्रम में मचे शोर पर पशुपालकों की नींद खुल गई और उन लोगों ने चोरों को दौड़ाना शुरू कर दिया.

ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ लिया जबकि अन्य संदिग्ध चोर भागने में कामयाब रहे. ग्रामीणों ने पकड़े गए एक कथित आरोपी व्यक्ति की लाठी, डंडे से जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से घायल युवक को बचाया और उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गई, जहां घायल युवक की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: तिहरे हत्याकांड ने क्यों बढ़ा दी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की चिंता, पढ़ें पूरी खबर

मोकामा की सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने आईएएनएस को बताया कि मृतक की पहचान बरहपुर गांव के मतलू बिंद के रूप में की गई है. उन्होंने कहा कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस घटना में संलिप्त 12 से 15 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और जांच जारी है.

HIGHLIGHTS

  • बिहार (Bihar) में दोषियों को सरेआम हिंसक भीड़ द्वारा सजा देने की घटनाएं नहीं रुक रही हैं. 
  • पिछले दिनों में बिहार में, खासकर पटना जिले में मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं. 
  • पटना में युवक को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला.

Source : IANS

mob lunching Bihar Mokama Thana Area Patna Bihar News
      
Advertisment