Crime: एक बार फिर चर्चा में विधायक राजू सिंह, राजद नेता के अपहरण का आरोप

मुजफ्फरपुर साहेबगंज के भाजपा विधायक राजू सिंह इस बार फिर चर्चा में है. इन पर आरोप है कि राजद के भावी विधायक उम्मीदवार तुलसी राय ने पारू थाने में अपहरण कर जान से मारने का मामला दर्ज कराया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
bjp raju singh

विधायक राजू सिंह( Photo Credit : फाइल फोटो)

मुजफ्फरपुर साहेबगंज के भाजपा विधायक राजू सिंह इस बार फिर चर्चा में है. इन पर आरोप है कि राजद के भावी विधायक उम्मीदवार तुलसी राय ने पारू थाने में अपहरण कर जान से मारने का मामला दर्ज कराया है. दर्ज आवेदन में लिखा है कि विधायक अपने समर्थक के द्वारा मेरी गाड़ी को घेर कर जबरन गर्दन पर पिस्टल सटाकर अपनी गाड़ी में बैठाकर घर ले गए और बोड़े में डालकर हत्या करने का आवेदन दर्ज किया है. वहीं, विधायक राजू सिंह का कहना है कि मैं एक तिलक समारोह में मुकुंदपुर जा रहा था. इसी क्रम में तुलसी राय भी जा रहा था और साइड नहीं दे रहा था.

Advertisment

यह भी पढ़ें- डायन का आरोप लगाकर खंभे से बांधकर महिला की कर दी पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

एक बार फिर चर्चा में विधायक राजू सिंह

इसी क्रम में मेरे साथ जो कुछ लोग बैठे थे, उन्हें अच्छा नहीं लगा. लोगों में झड़प हो गई. इसी दौरान हमने तुलसी राय को अपनी गाड़ी में बैठा लिया ताकि उसकी जान बच सके. घर पर लेकर आ गए और थाने को सूचना दिया, तब पुलिस आकर ले गई. यह खुद साहेबगंज विधायक भी कह रहे हैं कि हमने गाड़ी में बैठाकर ले आए. वहीं, तुलसी राय का कहना है कि मेरी हत्या करने के लिए विधायक लाए हुए थे.

विधायक के घर की कुर्की की जाएगी- SSP 

मुजफ्फरपुर साहेबगंज के भाजपा विधायक राजू सिंह के उनके पैत्रिक आवास व पटना में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान विधायक फरार थे. छापेमारी में एक फार्चूनर और क्रेटा कार पुलिस ने बरामद किया है, तो वहीं जिले के पुलिस कप्तान ने कहा कि राजू सिंह तुलसी राय को अपहरण करने का मामला थाने में दर्ज किया गया था. कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया गया. हालांकि पुलिस कप्तान ने यह भी कहा है कि एक अन्य मामले में विधायक की गिरफ्तारी के लिए उनके पटना व पैतृक आवास पर छापेमारी की गई है. विधायक अगर गिरफ्तार नहीं होते हैं, तो उनके घर की कुर्की की जाएगी. SSP ने यह भी कहा कि उनकी गिरफ्तारी के लिए कुछ अन्य जगहों पर पुलिस छापेमारी कर रही है.

HIGHLIGHTS

  • एक बार फिर चर्चा में विधायक राजू सिंह
  • राजद नेता के अपहरण का आरोप
  • विधायक के घर की कुर्की की जाएगी- SSP 

Source : News State Bihar Jharkhand

BJP MLA Raju Singh Bihar local news update hindi news update muzaffarpur-news Crime news bihar News bihar Latest news Bihar crime
      
Advertisment