पूर्णिया में मिथिला स्टूडेंट यूनियन की हड़ताल खत्म, JDU सांसद संतोष कुशवाहा ने दिया आश्वासन

पूर्णिया में मिथिला स्टूडेंट यूनियन की हड़ताल आखिरकार चौथे दिन खत्म हो गई. बता दें कि News State पर खबर चलने के बाद पूर्णिया से JDU सांसद संतोष कुशवाहा धरनास्थल पर पहुंचे.

पूर्णिया में मिथिला स्टूडेंट यूनियन की हड़ताल आखिरकार चौथे दिन खत्म हो गई. बता दें कि News State पर खबर चलने के बाद पूर्णिया से JDU सांसद संतोष कुशवाहा धरनास्थल पर पहुंचे.

author-image
Jatin Madan
New Update
purnia news

JDU सांसद संतोष कुशवाहा ने जूस पिलाकर खत्म करवाई भूख हड़ताल.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

पूर्णिया में मिथिला स्टूडेंट यूनियन की हड़ताल आखिरकार चौथे दिन खत्म हो गई. बता दें कि News State पर खबर चलने के बाद पूर्णिया से JDU सांसद संतोष कुशवाहा धरनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सदर SDO राकेश रमण और सदर DSP पुष्कर कुमार भी मौजूद थे. मौके पर सांसद संतोष कुशवाहा ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर उनका भूख हड़ताल खत्म कराया. आपको बता दें कि पिछले 3 दिनों से मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सदस्य जन सत्याग्रह के जरिए पूर्णिया एयरपोर्ट को पोर्टा केबिन के तहत जल्द शुरू करने की मांग कर रहे थे. जिस पर सांसद ने भरोसा दिलाया कि दिसंबर तक पूर्णिया एयरपोर्ट के टर्मिनल का काम शुरू हो जाएगा. इसके बाद अनशनकारी को जूस पिलाकर भूख हड़ताल को तुड़वाया गया.

Advertisment

आपको बता दें कि हड़ताल पर बैठे मिथिला स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने कहा था कि पोर्टा केबिन के तहत पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द उड़ान सुनिश्चित करने की तिथि घोषित किया जाए. उनका कहना था कि अगर सरकार जल्द पोर्टा केबिन के तहत जल्द उड़ान की तिथि घोषित नहीं करती है तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहेगी. 

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: मुख्यमंत्री ने BJP को दी चुनौती, कहा - अगर ताकत है तो हमें तोड़ के दिखाए

लगातार हो रहे आंदोलन

आपको बता दें कि पूर्णिया में एयरपोर्ट की मांग लगातार हो रही है. पहले भी पूर्णिया में एयरपोर्ट की मांग को लेकर कई संगठन विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. इसी साल एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया मंच की ओर से आंदोलन किया गया था. अंबेदकर सेवा सदन टैक्सी स्टैंड में एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया मुहिम के तहत पूर्णिया सिविल सोसायटी, बिहार पेंशनर समाज, अखिल भारतीय, वैश्य महासम्मेलन, पूर्णिया डॉक्टर्स केयर एसोसिएशन, अंजुमन इस्लामिया, दीपालय (एनजीओ) समेत पूर्णिया प्रमंडल के प्रबुद्धजनों की ओर से अंबेदकर सेवा सदन में भूख हड़ताल की थी. पूर्णिया एयरपोर्ट छह माह में शुरू कराने को लेकर हड़ताल की गई थी. सरकार से एयरपोर्ट की शुरुआत छ महीनों के अंदर करवाने की मांग की गई थी.

HIGHLIGHTS

  • पूर्णिया में मिथिला स्टूडेंट यूनियन की हड़ताल खत्म
  • JDU सांसद संतोष कुशवाहा ने जूस पिलाकर खत्म करवाई भूख हड़ताल
  • लगातार हो रहे आंदोलन

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News purnia news JDU MP Santosh Kushwaha Mithila Student Union strike
      
Advertisment