बिहार के रोहतास जिले में लापता हुई युवती का शव बरामद किया गया है. गुरुवार को युवती अपने घर से कोचिंग के लिए निकली थी. आज शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. युवती ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है, इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. यह मामला जिले के डेहरी थाना क्षेत्र का है.
यह भी पढ़ेंः 'झारखंड में एक सीट जीतने वाली पार्टी दिल्ली के सपने देख रही'
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की शाम करीब 4 बजे छात्रा अपने घर से कोचिंग के लिए निकली थी. देर शाम तक घर नहीं लौटने के बाद परिजनों द्वारा खोजबीन शुरू की गई. कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद परिजन डेहरी नगर थाना पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. देर रात डेहरी थाना क्षेत्र के पाली पुल श्मशान घाट के समीप सोन नदी से युवती का शव मिलने की सूचना परिजनों को मिली. आनन-फानन में परिजनों द्वारा शव की पहचान की गई तो उनकी ही बेटी का शव निकला. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में सत्ता बदली तो लालू प्रसाद ने जेल में सजाया दरबार
यहां पुलिस पर लड़की के लापता होने की रिपोर्ट 24 घंटे से पहले न लिखने का आरोप लगा है. हालांकि युवती का शव मिलने के बाद घटनास्थल पर डेहरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार दल बल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं सूत्रों की मानें तो युवती के मोबाइल पर कुछ दिनों से एक युवक द्वारा धमकी भरा मैसेज भेजा जा रहा था. फिलहाल पुलिस मामले में सभी बिन्दुओं पर जांच में जुट गई है. शव बरामद होने के बाद आसपास के लोगों द्वारा जितनी मुंह उतनी बातें बताई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि युवती ने खुदकुशी की या उसकी हत्या की गई है.
Source : News Nation Bureau