नालंदा: BJP नेता के शोरूम में उपद्रवियों ने की लूटपाट, कानून-व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल

बिहार शरीफ यानि नालंदा में राम नवमी के अवसर पर हुई हिंसा के दौरान महाराष्ट्र बीजेपी सचिव व व्यवसाई हैदर आजम के नालंदा स्थिति डिजिटल दुनिया मॉल में कुछ उपद्रवियों द्वारा लूट-पाट की गई.

बिहार शरीफ यानि नालंदा में राम नवमी के अवसर पर हुई हिंसा के दौरान महाराष्ट्र बीजेपी सचिव व व्यवसाई हैदर आजम के नालंदा स्थिति डिजिटल दुनिया मॉल में कुछ उपद्रवियों द्वारा लूट-पाट की गई.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
BJP Leader

महाराष्ट्र बीजेपी सचिव हैदर आजम के शोरूम में लूटपाट( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

बिहार शरीफ यानि नालंदा में राम नवमी के अवसर पर हुई हिंसा के दौरान महाराष्ट्र बीजेपी सचिव व व्यवसाई हैदर आजम के नालंदा स्थिति डिजिटल दुनिया मॉल में कुछ उपद्रवियों द्वारा लूट-पाट की गई. लूटपाट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. लूटपाट का वीडियो ट्विविटर पर शेयर करते हुए हैदर आजम ने सूबे की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है. उन्होंने ट्वीट किया, 'कल शाम 5 बजे बिहार शरीफ़ ज़िला नालंदा बिहार के मेरे डिजिटल दुनिया मॉल पर अज्ञात लोगो ने हमला कर के सारा माल लूट लिया मुंबई में रहने के बावजूद बिहार के लोगो को रोज़गार देने हेतु हमने वहाँ कारोबार शुरू किया इस प्रकार के हादसे को देख कर कौन आयेगा बिहार में काम करने !'

Advertisment

बिहार की कानून व्यवस्था पर लोगों ने खड़े किए सवाल

अनुरंजन झा  ने ट्वीट किया, 'कितनी शर्मनाक बात है, ये जो नौजवान सामान लूट रहे हैं, उनके हाथों को लकवा क्यूं नहीं मार गया. महज अगले 10 सालों में बिहार में या तो बुजुर्ग  बचेंगे या फिर अपराधी. कुछ लूटने वालों ने सोचा होगा कि हैदर आजम यानि मुसलमान की दुकान है लूट लेते हैं तो कुछ ने सोचा होगा कि ये BJP नेता की दुकान है इसलिए लूट लेते हैं. इनकी कौम पता है... गुंडे हैं ये .. एक ही कौम है इनकी. नीतीश कुमार और  तेजस्वी यादव ये सभी पकड़े जाने चाहिए.. बिहार पुलिस आपकी थ्रेड वाली पोस्ट का इंतजार रहेगा. सम्राट चौधरी आप तो बख्शिएगा मत ...बेहद शर्मनाक. हैदर भाई ईश्वर आपको तरक्की दे ...'

publive-image

देव्यांशु मनि तिवारी नाम के यूजर ने ट्वीट किया, 'मैंने बिहारियों के रोजगार के लिए मॉल खोला था, अब ये हो गया. ऐसे में कौन बिहार में आएगा काम करने : हैदर आजम. ये नालंदा का डिजिटल दुनिया मॉल है, जिसे बीजेपी नेता हैदर आजम ने खोला था. कल रात करीब 40 उपद्रवियों ने घुसकर पूरा माल लूट लिया.'

ये भी पढ़ें-सासाराम में अमित शाह की रैली टालने के लिए बिगड़ने दिये गए हालात: सुशील मोदी

मनीष कुमार नाम के यूजर ने ट्वीट किया, 'बिहार शरीफ में जो भी हुआ है वो बेहद अफसोसजनक है इन लोगो के ऊपर कठोरतम करवाई होनी चाहिए, दंगाइयों को रोकने में पुलिस नाकाम रही है. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव अभी तक सामने नहीं आए है. जहां पर मानवता मर जाए वहां पर धर्म के नाम पर उन्माद ही हो सकता.'

HIGHLIGHTS

  • बीजेपी नेता के शोरूम में उपद्रवियों ने की लूटपाट
  • सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
  • पुलिस अब तक है खाली है
  • लोगों ने कानून-व्यवस्था पर खड़े किए सवाल

Source : News State Bihar Jharkhand

Nalanda News Nalanda crime News BJP Leader Hyder Azam Hyder Azam
Advertisment