लखीसराय में मुखिया से बदमाशों ने मांगी रंगदारी, जान से मारने की धमकी

लखीसराय में बदमाशों द्वारा मुखिया से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मनपुरा पंचायत के मुखिया से रंगदारी मांगी गई है. 5 लाख रुपये नहीं देने पर बदमाशों ने मुखिया को जान से मारने की धमकी दी है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
lakhi

मुखिया से बदमाशों ने मांगी रंगदारी( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

लखीसराय में बदमाशों द्वारा मुखिया से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मनपुरा पंचायत के मुखिया से रंगदारी मांगी गई है. 5 लाख रुपये नहीं देने पर बदमाशों ने मुखिया को जान से मारने की धमकी दी है. शादी से लौटने के दौरान अपराधियों ने ये धमकी दी. मुखिया ने आरोप लगाया है कि धमकी देने के दौरान बदमाशों ने जाति सूचक शब्दों को भी इस्तेमाल किया. जिसके चलते मुखिया ने हलसी थाने में SCST के तहत केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisment

आपको बता दें कि मुखिया ने अपने आवेदन में कहा कि मनपुरा पंचायत वर्तमान मुखिया पद पर पदस्थापित हूं. मेरा नाम रंजीत कुमार पासवान पिता स्व. सरयुग पासवान उम्र: लगभग 38 वर्ष साकिन ठेकही थाना-हलसी, पोस्ट-धीरा, जिला-लखीसराय का स्थायी निवासी हूं . मनपुरा पंचायत के दामोदरपुर गांव के प्रसादी यादव पिता स्व. देवचन्द्र यादव ने दिनांक - 28.11.2022 रात्रि समय 09:30 बजे मैं विनोद सिंह के घर से उनके बेटे के तिलक से लौटा रहा था तभी प्रसादी यादव रास्ते में घात लगाये खड़ा था. जब मैं उसके करीब आया तो वह हमे गाली देते हुए सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए कहा कि तुम बहुत पैसे वाले हो हमें रंगदारी में पांच लाख रुपये दो नहीं तो तुम्हें जान से मार दूंगा. 

यह भी पढ़े : ऑपरेशन के बाद लालू यादव का पहला वीडियो, जानिए क्या बोले

इतना ही नहीं, बदमाशों ने कहा कि अगर तुमने हमपर केस किया तो उससे क्या हो गया. मात्र कुछ दिन जेल में रहकर हम बाहर आ गये. ठीक उसी प्रकार अब हम तुम्हे जान से भी मार देगें तो भी मेरा कुछ नहीं होगा. फिर से हम बाहर आ जायेगे. मुझे शंका है कि मेरे और मेरे परिवार के किसी भी व्यक्ति के साथ घटना और दूर्घटना कर या करवा सकता है. मुखिया ने पुलिस से मामले की जांच की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्ट - अजय झा 

HIGHLIGHTS

. मनपुरा पंचायत के मुखिया से रंगदारी  मांगी 
. 5 लाख रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
. शादी से लौटने के दौरान अपराधियों ने दी धमकी
. जाति सूचक शब्द इस्तेमाल करने का लगाया आरोप
. हलसी थाने में SCST के तहत केस दर्ज

Source : News State Bihar Jharkhand

Lakhisarai Police Lakhisarai News bihar police Bihar Crime News Bihar News Lakhisarai Crime News
      
Advertisment