जयपुर: नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की उपचार के दौरान बृहस्पतिवार की रात मौत हो गई.

जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की उपचार के दौरान बृहस्पतिवार की रात मौत हो गई.

author-image
nitu pandey
New Update
जयपुर: नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

प्रतिकात्मक फोटो

जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की उपचार के दौरान बृहस्पतिवार की रात मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि चंडीगढ़ निवासी दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों की ओर से दौसा जिले के थाने में 28 जुलाई को अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद परिजन पीड़िता को मेंहदीपुर बालाजी ले गये और वहां कुछ दिन रूके.

Advertisment

दौसा पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि पीड़िता वहां बेहोश हो गई. परिजनों ने पीड़िता को दौसा के स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उसे जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. पीड़िता ने कल रात उपचार के दौरान दम तोड दिया.

इसे भी पढ़ें:सरकार की एडवाइजरी से जम्मू-कश्मीर में भ्रम और दहशत का माहौल : महबूबा मुफ्ती

उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड ने शुक्रवार को उसका पोस्टमार्टम किया जिसके रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. पीड़िता के पिता की ओर से अज्ञात के खिलाफ कथित दुष्कर्म का मामला 28 जुलाई को दर्ज कराया गया था.

rajasthan Crime rape
      
Advertisment