अंधेरे में मंत्री तेज प्रताप यादव ने सरकार का किया गुणगान

अरवल में इंडोर स्टेडियम में नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यकम में वन एंव पर्यावण मंत्री तेज प्रताप यादव ने बीपीएससी पास 943 शिक्षकों को मंच पर नियुक्ति पत्र सौंपे.

अरवल में इंडोर स्टेडियम में नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यकम में वन एंव पर्यावण मंत्री तेज प्रताप यादव ने बीपीएससी पास 943 शिक्षकों को मंच पर नियुक्ति पत्र सौंपे.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
tej pratap yadav

मंत्री तेज प्रताप यादव( Photo Credit : फाइल फोटो )

अरवल में इंडोर स्टेडियम में नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यकम में वन एंव पर्यावण मंत्री तेज प्रताप यादव ने बीपीएससी पास 943 शिक्षकों को मंच पर नियुक्ति पत्र सौंपे. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने शिक्षकों को संबोधित भी किया. लेकिन इसबीच मंच पर कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद तेज प्रताप यादव आग बबूला हो गए. दरअसल तेज प्रताप यादव का भाषण जैसे ही शुरू हुआ अचानक बिजली गुल हो गई. भाषण के बीच एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार बिजली ने उनके साथ आंख मिचौली खेली. वहीं शिक्षकों की भीड़ के बीच में मंत्री तेज प्रताप यादव ने मोबाइल निकाल कर टर्च की लाइट में ही भाषण देने लगे.

यह भी पढ़ें- बिहार का गजब हाल..लोगों ने लूट ली सड़क

तेज प्रताप ने टॉर्च की रोशनी में दिया भाषण

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार बिजली कटने के बाद अंधेरे में ही जिला प्रशासन और शिक्षक मंत्री के भाषण सुनने में मशगूल नजर आ रहे थे. बता दें आपको इंडोर स्टेडियम में जिला प्रशासन ने नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के लिए कार्यक्रम का आयोजित किया था. कार्यक्रम के शुरूआत से ही बिजली कटने लगी. इससे मंत्री तेज प्रताप यादव काफी नाराज हो गए लेकिन मौजूद शिक्षकों और जिला प्रशासन के पदाधिकारी ने मौके पर अपने मोबाइल के टॉर्च ऑन किया और फिर मोबाइल टॉर्च के रोशनी में मंत्री ने भाषण पूरा किया. इस दौरान मंत्री ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इतना ही नहीं तेज प्रताप यादव ने बिजली गुल होने का ठीकरा भी बीजेपी पर ही फोड़ दिया. तेज प्रताप यादव ने कहा कि बार बार लाइट जाना विरोधियों की चाल है. इसमें आपलोग की गलती नही हैं. 

अंधेरे में ही मंत्री ने अपनी सरकार का किया गुणगान  

मंच पर बीजली गुल होने के बाद भी शिक्षकों की महफिल में मंत्री तेज प्रताप यादव ने संबोधित करते हुए अपनी सरकार का खुब गुणगान भी किया. लेकिन अपनी नाराजगी का इजहार विरोधी दलों पर निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ा. उन्होनें कहा कि उनके सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण महत्वपूर्ण रूप से पूरे बिहार में विकास के रूपरेखा तैयार की गई है. बिहार से लोगों को पलायन रोकने के लिए सरकार पूरी तरह से संकल्पित है. सरकार लोगों को रोजगार और नौकरी देने पर तत्परता दिखा रही है. इसबीच तेज प्रताप यादव ने चयनित शिक्षकों से आग्रह किया कि बच्चों को बेहतर शिक्षा विद्यालय में उपलब्ध कराएं ताकि बिहार ही नहीं पूरे देश की भविष्य की रचना करने में अहम योगदान शिक्षकों की रहे.

कार्यक्रम में पौधा भी किया गया वितरण 

बता दें आपको कार्यक्रम में बिहार बंगाल केरल यूपी सहित अन्य राज्यों से आने वाले 947 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र और साथ में उन्हें पौधा भी वितरण किया गया. बीपीएससी पास शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के लिए इंडोर स्टेडियम में कुल 9 काउंटर बनाए गए. जिसमे 100-100 शिक्षकों को अलग-अलग काउंटर पर नियुक्ति पत्र सौंपा गया.

HIGHLIGHTS

  • तेज प्रताप ने टॉर्च की रोशनी में दिया भाषण
  • अंधेरे में ही मंत्री ने अपनी सरकार का किया गुणगान  
  • कार्यक्रम में पौधा भी किया गया वितरण 
  • नेताजी की भाषण के दौरान बिजली गुल

Source : News State Bihar Jharkhand

tej pratap yadav controversy CM Nitish Kumar Nitish Kumar bihar-latest-news-in-hindi Bihar Government Tej pratap yadav
Advertisment