मंत्री समीर महासेठ ने लोगों को शराब से बचने का बताया अचूक उपाय, जानिए ऐसा क्या कहा उन्होंने

उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि स्पोर्ट्स के माध्यम से खूब स्ट्रेंथ बना ले तो आप बर्दास्त कर सकते है. बिहार में गलत शराब आ रही है. यह बिहार के लिए अच्छा नहीं है. बिहार में कोई अच्छी शराब नहीं आ रही है सभी जहर है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
samer

Sameer Mahaseth( Photo Credit : फाइल फोटो )

छपरा में संदिग्ध हालात में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. सभी के मौत का कारण जहरीली शराब ही बताया जा रहा है. हालांकि, प्रशासन ने अभी भी चुप्पी साध रखी है. इस मामले में अब उद्योग मंत्री समीर महासेठ का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि स्पोर्ट्स के माध्यम से खूब स्ट्रेंथ बना ले तो आप बर्दास्त कर सकते है. बिहार में गलत शराब आ रही है. यह बिहार के लिए अच्छा नहीं है. बिहार में कोई अच्छी शराब नहीं आ रही है सभी जहर है. 

Advertisment

उनका बयान बेहद हास्यास्पद माना जा रहा

उन्होंने स्पष्ट तौर से कहा है कि बिहार में शराब नहीं जहर आ रहा है और यह बिहार के लिए अच्छा नहीं है. इससे बचना है तो आपको स्ट्रेंथ बढ़ाना होगा. स्पोर्ट्स में एक्टिविटी करना होगा, दौड़ना होगा. छपरा में हुए शराब से दर्जनों लोगों की मौत कांड के बाद बिहार सरकार के मंत्री समीर महासेठ का यह बयान बेहद हास्यास्पद माना जा रहा है. इस बयान से यह स्पष्ट हो रहा है कि सरकार कहीं ना कहीं बिहार में पूर्ण शराबबंदी के मामले में बैकफुट पर दिख रही है. यही कारण है कि सरकार ये स्वीकार कर रही है कि बिहार में शराब आ रही है और वह जहर है जिससे लोग मर रहे हैं. लेकिन इसके पीछे सरकारी तंत्र की नाकामी से अलग अब लोगों को जागरूक करने की और स्ट्रेंथ बढ़ाने की बात हो रही है. 

लोग मर रहें हैं जहर लेकर 

दरअसल, हाजीपुर के कुशवाहा आश्रम में राज्यस्तरीय बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ पहुंचे थे उनके साथ ही कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे जहां समीर महासेठ ने कहा कि जिम्मेवारी तो एक अलग चीज है लेकिन जब सरकार मान कर चल रही है कि ऐसे चीजों से दूर रहने की आवश्यकता है और ऐसे टाइम में लोग गलत चीजों का प्रयोग कर रहे हैं. इसमें जागरूकता जरूरी है. जहर बेचने की जो प्रथा है इसका प्रचार पूरी तरह हो कि बिहार में शराब नहीं आ रहा है जहर आ रहा है कृपया लोग इसे ना ले. अगर लोग जहर लेकर मर रहे हैं तो ये गलत हो रहा है. 

यह भी पढ़े : छपरा में मचा हाहाकार, 27 लोगों की संदिग्ध हालात में हुई मौत

बिहार में कोई एक नंबर का दारु नहीं

उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने अपने सरकार की नाकामियों पर पर्दा डालते हुए कहा कि आप सोच लीजिए कि ये जहर है पीने से हमारा किडनी डैमेज होता है हमारा ब्रेन डैमेज होता है बिहार आगे नहीं बढ़ पा रहा है. इससे हम अलग ढंग से सोचे  दृढ़ संकल्पित होना होगा हम यह आग्रह करेंगे कि लोग अगर पीना ही छोड़ दे तो सबसे बढ़िया हो जाएगा. क्योंकि जो आ रहा है वह जहर ही आ रहा है बिहार में कोई एक नंबर का दारु नहीं आ रहा है. सब गलत दारू दे रहे हैं यह स्लो प्वाइजन ऑफ द पीपुल है. 

शराब से मौत का जिम्मेदार कौन 

इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर बिहार सरकार के मंत्री को यह पता है कि बिहार में शराब बाहर से आ रहा है तो इसकी रोकथाम की जिम्मेदारी किसकी है किसकी लापरवाही से शराब बंदी वाले बिहार में शराब के नाम पर जहर लाया जा रहा है. अगर शराब बंदी कानून को लेकर सरकार अपनी पीठ थपथपा सकती है तो शराब बंदी के वजह से होने वाली मौत का जिम्मेदार कौन होगा. 

रिपोर्ट - दिवेश कुमार

HIGHLIGHTS

  • स्पोर्ट्स के माध्यम से खूब स्ट्रेंथ बना ले
  • बिहार में आ रही है गलत शराब 
  • मौत का जिम्मेदार कौन होगा

Source : News State Bihar Jharkhand

prohibition law Chhapra News Hajipur News Chhapra Police Chhapra Crime News Minister Sameer Mahaseth Liquior Ban In Bihar
      
Advertisment