बिहार के इस विभाग को लेकर एक्शन में जीतन राम मांझी, बताई बड़ी वजह

जीतन राम मांझी के नेतृत्व में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय का उद्देश्य छोटे उद्योगों को बढ़ावा देना, ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करना और देश के समावेशी विकास को साकार करना है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Jitan Ram Manjhi222

जीतन राम मांझी( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Jitan Ram Manjhi: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को छोटे उद्योगों के विकास को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में पारंपरिक कार्य करने वालों को सहयोग प्रदान करने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और देश का समावेशी विकास संभव हो सकेगा. इस संदर्भ में मांझी ने बिहार के सूक्ष्म और लघु उद्योगों पर चर्चा करने के लिए लघु उद्योग विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की और स्थानीय कार्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार का पूर्णिया दौरा, NDA प्रत्याशी के लिए भरेंगे हुंकार

लाभार्थियों और उद्यमियों के साथ संवाद

मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लघु उद्योगों को सशक्त बनाने के सपने को साकार करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में सभी को अपना योगदान देना चाहिए. मांझी ने बिहार के केवीआईसी स्टेट ऑफिस और एमडीटीसी का दौरा किया, जहां उन्होंने विभिन्न प्रशिक्षुओं और उद्यमियों से मुलाकात की. इनमें पीएम विश्वकर्मा प्रशिक्षु, पीएमईजीपी और जीवीवाई के लाभार्थी शामिल थे.

लघु उद्योगों में संभावनाओं की तलाश

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लघु उद्योगों के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और सभी को पारदर्शिता के साथ इस क्षेत्र में अपना योगदान देना चाहिए. उन्होंने खादी एवं ग्रामोद्योग के अधिकारियों से काम में तेजी लाने की अपील भी की. अपने दौरे के दौरान मांझी ने विभिन्न सूक्ष्म और लघु उद्यमों से जुड़े प्रशिक्षुओं और लाभार्थियों से बातचीत की. उन्होंने राज्य में केवीआईसी, एमडीटीसी, पीएम विश्वकर्मा सहित अन्य उद्यमों द्वारा की जा रही गतिविधियों की समीक्षा भी की.

प्रमाण पत्र वितरण और लाभार्थियों की प्रसन्नता

मांझी ने कई लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और उनकी प्रसन्नता का अनुभव किया. लाभार्थियों ने सरकार की पहल की सराहना की और खुशी जाहिर की. मांझी ने बताया कि मोदी 3.0 कैबिनेट में उन्हें सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय का प्रभार मिला है। जीतन राम मांझी पहली बार गया लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं और इस नई जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाने के लिए तत्पर हैं.

ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में रोजगार के अवसर

मांझी ने जोर दिया कि छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने से ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. इससे इन क्षेत्रों के पारंपरिक कार्य करने वालों को मदद मिलेगी और उनका आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. उन्होंने बताया कि सरकार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और इस क्षेत्र में अपार संभावनाओं का दोहन करने के लिए योजनाएं बना रही है.

भविष्य की योजनाएं और संकल्प

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उनकी प्राथमिकता छोटे उद्योगों को बढ़ावा देना है ताकि देश का समावेशी विकास हो सके. उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय की योजनाओं का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों के पारंपरिक कार्य करने वालों को सहयोग प्रदान करना और उन्हें सशक्त बनाना है. मांझी ने विश्वास जताया कि उनके प्रयासों से देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकेगा.

HIGHLIGHTS

  • बिहार के सूक्ष्म और लघु उद्योगों को लेकर एक्शन 
  • जीतन राम मांझी ने बताई क्या है प्राथमिकता?
  • लघु उद्योगों में संभावनाओं की तलाश

Source : News State Bihar Jharkhand

Jitan Ram Manjhi Bihar job news bihar job Sarkari Naukuri Bihar Industries Jitan Ram Manjhi Meeting Minister of Micro and Small Industries Jitan Ram Manjhi Big Statemen Breaking Today Former CM Jitan Ram Manjhi News
      
Advertisment