मौसम विभाग ने बिहार में बारिश को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. अपडेट में कहा गया है कि 14 अगस्त को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 15 अगस्त तक राज्य में अच्छी बारिश की संभावना नहीं है. बिहार में मानसून की दस्तक होने के बाद भी अच्छी बारिश नहीं हुई. जिसकी वजह से सूखे का संकट पैदा हो गया है. आपको बता दें कि राज्य में अब तक सामान्य से बहुत कम बारिश हुई है. प्रदेश के 33 ऐसे जिलें हैं, जहां 19 फीसदी से लेकर 59 फीसदी तक कम बारिश हुई है.
बिहार में मौसम को लेकर IMD ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून कमजोर होने कि वजह से प्रदेश में बारिश होने कि संभावना नहीं है, जिससे लोग काफी परेशान हैं. बारिश कम होने कि वजह से सबसे ज्यादा प्रभाव किसानों के पर पड़ा है. किसान बारिश के वजह से फसल समय पर नहीं लगा पाए और जिन किसानों ने फसल लगा दी है वो पानी की कमी से सूख गई है.
प्रदेश में बारिश की वजह से तापमान में जो गिरावट दर्ज की गई थी वो अब बारिश नहीं होने के वजह से बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में 12 और 14 अगस्त को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा 15 अगस्त को अच्छी बारिश होने की संभावना नहीं है.
Source : News Nation Bureau