बिहार के कई हिस्सों में बारिश के बाद गर्मी से लोगों को मिली राहत

मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिन तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
बिहार के कई हिस्सों में बारिश के बाद गर्मी से लोगों को मिली राहत

आने वाले1-2 दिनों में राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे

राजधानी पटना सहित बिहार राज्य के अधिकांश हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश के बाद शुक्रवार को तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिन तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है. शुक्रवार को पटना का न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक भागलपुर का न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री, गया का 26.2 डिग्री तथा पूर्णिया का 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- राजस्थान के राजघराने ने खुद को बताया भगवान राम का वंशज, सबूत दिखाने का किया दावा

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले एक-दो दिनों में राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे तथा कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.इस दौरान भारी बारिश की उम्मीद नहीं है.इस क्रम में तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.

पटना का शुक्रवार को अधिकतम पारा 31.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं.

Source : आईएनएस

Meteorological Department Rain temperature weather Patna Meteorological center
      
Advertisment