logo-image

बिहार के कई हिस्सों में कुछ ऐसा रहेगा मौसम, जानें क्या कहा मौसम विभाग ने..

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में भारी बारिश की संभावना से इनकार किया है.

Updated on: 06 Sep 2019, 11:00 AM

नई दिल्ली:

राजधानी पटना सहित बिहार राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार को तेज धूप निकली है जिससे उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में भारी बारिश की संभावना से इनकार किया है. शुक्रवार को पटना का न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भागलपुर का शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री, गया का 26 डिग्री तथा पूर्णिया का 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव के नए घर को शुद्ध करेंगे तेजप्रताप, कहा- सुशील मोदी ने 'बंगले को बना दिया नरक'

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले एक-दो दिनों में राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है परंतु भारी बारिश की उम्मीद नहीं है. इस क्रम में तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा तथा उमस भरी गर्मी बनी रहेगी.

पटना का शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं. पटना का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.