Advertisment

बिहारवासियों सावधान : आपके इलाके में आ सकती है बाढ़, जानें किन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

विभाग ने पटना समेत मध्य बिहार के तमाम जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 48 घंटे के भीतर बारिश हो सकती है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
बिहारवासियों सावधान : आपके इलाके में आ सकती है बाढ़, जानें किन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

बिहार के कई हिस्से पिछले कुछ महीने से मौसम की मार झेल रहे हैं. अब एक बार फिर मौसम विभाग ने मौसम में बदलाव की आशंका जताई है. विभाग ने पटना समेत मध्य बिहार के तमाम जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 48 घंटे के भीतर बारिश हो सकती है.

विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक पटना, बेगूसराय, खगड़िया, वैशाली और समस्तीपुर में बारिश होगी. आने वाले दो दिनों में मध्यम और हल्की बारिश होने का अनुमान है. विभाग ने इस अलर्ट को लेकर सरकार को भी सूचना दे दी है. वहीं, विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश होने की भी संभावना जताई है.

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार का 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' नारा है खोखला : पप्पू यादव

बाढ़ में क्या-क्या ना करें?

  1. अनावश्यक रूप से बाढ़ के पानी में ना निकलें.
  2. अगर पानी की गहराई की जानकारी ना हो तो उसे कभी भी पार करने की कोशिश ना करें.
  3. हैण्डपंप व कुएं इत्यादि की सफाई सुनिश्चित कर पानी उबाल कर ही पियें.
  4. बच्चों को बाढ़ के पानी में घूमने व खेलने ना दें.
  5. बिजली के खम्भों के निकट खड़े ना रहें.
  6. खुले में शौच न करें.
  7. अफवाह ना फैलाएं, ना ही उस पर ध्यान दें.

Source : News Nation Bureau

Bihar hindi news flood
Advertisment
Advertisment
Advertisment