Advertisment

Bihar Politics: 'मेरी माटी-मेरा देश': BJP का नया अभियान, JDU-RJD ने बताया चुनावी हथकंडा

स्वतंत्रता दिवस से पहले बीजेपी एक बार फिर से नए अभियान में जुट रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश के लोगों से अपील की कि लोग देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों की याद में "मेरी माटी मेरा देश अभियान" अभियान से जुड़ें

author-image
Jatin Madan
New Update
bjp flags

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

स्वतंत्रता दिवस से पहले बीजेपी एक बार फिर से नए अभियान में जुट रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश के लोगों से अपील की कि लोग देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों की याद में "मेरी माटी मेरा देश अभियान" अभियान से जुड़ें. इस अभियान में देश के अलग-अलग कोनों के 7500 गांव की मिट्टी के साथ कलश दिल्ली लाया जाएगा. इसी मिट्टी से अमृत कलश वाटिका तैयार किया जाएगा. ये वाटिका जो एक भारत श्रेष्ठ भारत का प्रतीक होगा. 2024 के चुनाव से पहले बीजेपी राष्ट्रभक्ति को लेकर मुहिम शुरू कर रही है. इससे पहले भी पीएम मोदी ने तिरंगा अभियान का आवाहन किया था. एक के बाद एक राष्ट्रभक्ति से जुड़े ये अभियान जनता की भावनाओं से कनेक्ट करने का अच्छा जरिया है और कहीं ना कहीं ये अभियान बीजेपी को चुनावी फायदा दिलाएंगे, लेकिन बीजेपी का कहना है कि बीजेपी का सिर्फ एक एजेंडा है नेशन फर्स्ट.

JDU ने प्रधानमंत्री को बताया प्रचार मंत्री

बीजेपी इस अभियान को भले ही राष्ट्रभक्ति से जोड़कर देखे, लेकिन JDU और RJD इसे सोची समझी चुनावी रणनीति बता रही है. एक तरफ जहां JDU अभियान को लेकर पीएम पर निशाना साध रही है तो वहीं RJD बीजेपी पर शहीदों के नाम पर सियासत करने का आरोप लगा रही है. JDU का मानना है कि प्रधानमंत्री प्रचार मंत्री के रूप में काम कर रहे हैं. बीजेपी राजनीतिक लाभ के लिए हर कार्यक्रम को इवेंट के रूप में लोगों के बीच में ले जाती है ताकि इसका राजनीतिक लाभ लिया जा सके. JDU के विधान पार्षद रामेश्वर महतो का कहना है कि देश के लोगों के सामने अनेक परेशानी है, लेकिन सरकार को इन परेशानियों से कोई मतलब नहीं है. 2019 में पुलवामा में हमारे जवान शहीद हुए. वह RDX कहां से आया? जांच रिपोर्ट में क्या-क्या सामने आया? देश के सामने पेश नहीं किया गया. बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस तरीके का अभियान शुरू कर रही है, जिसका राजनीतिक लाभ लिया जा सके.

यह भी पढ़ें : खुन हो रहा है चप्पा चप्पा, तेजस्वी खा रहे गोलगप्पा, पटना की सड़कों पर लगे पोस्टर

शहीदों के नाम पर राजनीति कर रही BJP: RJD

वहीं, RJD का मानना है कि बीजेपी को शहीदों के नाम पर राजनीति करने का कोई अधिकार नहीं है. RJD प्रवक्ता शक्तिसिंह यादव की माने तो बीजेपी पहले भी पटेल की मूर्ति के लिए पूरे देश से लोहा मंगवा रही थी. पुलवामा में 40 जवानों की शहादत बीजेपी की सरकार में हुई. जो बीजेपी आज शहीदों की बात करती है उनके पूर्वज अंग्रेजों के लिए काम करते थे. शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी शहीदों की बात करती है. वहीं, बापू के हत्यारे गोडसे को भी महिमामंडित करती है. देश की जनता बीजेपी की राजनीति को समझ चुकी है.

चुनावी शोर के बीच इस अभियान का बीजेपी शहीदों के सम्मान में राष्ट्रभक्ति के रूप में प्रचार कर रही है, लेकिन विपक्षी इसे चुनावी हथकंडा बता रही है. हालांकि इन अभियानों से किसको फायदा और किसको नुकसान होता है ये तो वक्त ही बताएगा.

रिपोर्ट - आदित्य झा

HIGHLIGHTS

  • 'मेरी माटी-मेरा देश' BJP का नया अभियान
  • JDU-RJD ने बताया चुनावी हथकंडा
  • JDU ने प्रधानमंत्री को बताया प्रचार मंत्री
  • शहीदों के नाम पर राजनीति कर रही BJP: RJD

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar BJP JDU RJD Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment