/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/26/34-LaluYadav.jpg)
लालू प्रसाद यादव (फोटो-PT)
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत का बड़ा कारण ईवीएम को बताया है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि जब तक हमलोग एक नहीं होंगे, यही हाल होगा।
एमसीडी चुनाव परिणाम के विषय पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर लालू ने अपने अंदाज में कहा, 'ईवीएम में खराबी है। मशीन के घालमेल के कारण सब हो रहा है।'
उन्होंने हालांकि सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एक साथ आने की अपील की और कहा, 'जबतक हम सभी एक नहीं होंगे, अलग-अलग लड़ेंगे तो यही हाल होगा।'
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'इसके लिए हम पहल कर रहे हैं।' एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है।
और पढ़ें: केजरीवाल ने बीजेपी को दी बधाई, कहा- दिल्ली के लिए मिलकर काम करेंगे
एमसीडी चुनाव से जुड़ी पल-पल की खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau