बिहार बोर्ड मेट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 आज से प्रारंभ हो गई है. इस बार परीक्षा में 16.37 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड ने पूरे सूबे में 1500 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. वहीं, भागलपुर जिले के 57 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसमें 48,784 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. भागलपुर शहर के शहरी क्षेत्र में 41 केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, नवगछिया में 9 केंद्र और कहलगांव में 7 केंद्र बनाए गए हैं. सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है. हर केंद्र पर 144 की धारा भी लगाई गई है. कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए केंद्र पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस बल को नियुक्त किया गया है.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
बिहार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना काफी सार्थक साबित हो रही है. यह बिहार के लिए शुभ संकेत है कि बिहार मैट्रिक बोर्ड में इस बार लड़कों से ज्यादा लड़कियां परीक्षार्थी हैं. जबकि अन्य कई राज्यों में लड़कियां अभी भी कम परीक्षार्थी हैं. खासकर भागलपुर में लड़कों से ज्यादा लड़की परीक्षार्थियों की संख्या देखी गई है. यह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को सार्थक साबित करता हुआ दिख रहा है. इस बात को लेकर भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने भी कहा कि यह हमारे जिला के लिए शुभ संकेत है और भागलपुर से यह सीख दूसरे जिलों को भी लेनी चाहिए.
परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन नजर
इस बार खास बात यह भी है कि बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक परीक्षा में शामिल सभी पदाधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. इसमें सूबे के सभी 1500 परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन नजर रखी जा रही है. साथ ही साथ परीक्षा के तुरंत बाद अपडेट भी मांगा जा रहा है.
क्या-क्या ले जाना वर्जित
मैट्रिक परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को सख्त हिदायत है कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक वॉच, स्मार्ट वॉच, मैग्नेटिक वॉच को पहनकर नहीं जाना है. साथ ही साथ मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन आदि ले जाना वर्जित है. परीक्षा में प्रवेश पत्र और बॉल पेन ही ले जाने की अनुमति दी गई है. बच्चे बाहर ही जूते खोलकर अंदर परीक्षा कक्ष जाते देखे गए.
आधा घंटा पहले पहुंचे केंद्र
भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षार्थियों से अपील करते हुए कहा कि जो भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पहुंचे वह आधा घंटा पहले पहुंच जाए और परीक्षा कक्षा 10 मिनट पहले एंट्री ले ले वरना गेट बंद हो जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना काफी सार्थक साबित हो रहा है. भागलपुर में इस बार लड़कों से ज्यादा लड़कियां मैट्रिक बोर्ड की परीक्षाएं दे रही हैं यह खुशी की बात है.
दो पालियों में परीक्षा
गौरतलब है कि यह परीक्षा दो पाली में 14 फरवरी से प्रारंभ होकर 22 फरवरी तक चलेगी. 14 फरवरी को गणित, 15 फरवरी को विज्ञान, 16 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 17 फरवरी को अंग्रेजी, 20 फरवरी को मात्रिभाषा, 21 फरवरी को द्वितीय भारतीय भाषा और 22 फरवरी को एक विषय की परीक्षाएं होंगी.
रिपोर्ट : आलोक कुमार झा
यह भी पढ़ें : शिवरात्रि पर इस केंद्रीय मंत्री की हत्या की थी साजिश, एक युवक हुआ गिरफ्तार
HIGHLIGHTS
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
- परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन नजर
- आधा घंटा पहले पहुंचे केंद्र
Source : News State Bihar Jharkhand