पटना सिटी में आग का तांडव, पूरे इलाके में मची अफरा-तफरी

पटना सिटी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां प्लास्टिक पेंट डब्बा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
patna city ffire

पटना सिटी में आग का तांडव( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

पटना सिटी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां प्लास्टिक पेंट डब्बा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. आग से पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया है. फायर ब्रिग्रेड की 6 गाड़ियां आग को बुझाने में लगी है. अग्निशामक दल के साथ-साथ स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुटे हैं. आग की लपटें इतनी भीषण है कि आस-पास के मकानों को भी खाली कराया गया है. आग की लपटें बढ़ती जा रही है. बता दें कि पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के नवाब बहादुर रोड स्थित नई सड़क इलाके में पेंट का डब्बा बनाने वाले फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. दमकल की 6 गाड़ियां और फायर बिग्रेड के जवान लगातार आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं. फिलहाल आगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

Advertisment

वहीं फैक्ट्री में रखे ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग पूरी तरह फैक्ट्री में फैल गई. फैक्ट्री के अगल बगल के मकान भी आग के चपेट में आ गए हैं. जिसकी वजह से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इस आगलगी में लाखों रुपए की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

रिपोर्टर- आनन्द कुमार

Source : News State Bihar Jharkhand

patna city massive fire hindi news bihar latest news Patna City
      
Advertisment