/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/12/fire-78.jpg)
मुजफ्फरपुर में भीषण आग( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी अनहोनी की खबर सामने आई है. जहां भीषण आगलगी से भारी जानमाल का नुकसान सामने आ रहा है. कथैंया थाना क्षेत्र के जसौली में गैस सिलेंडर से आग लगने से दर्जन भर घर जल गए. आग लगने के कुछ ही मिनटों में करीब 12 घर जलकर खाक हो गए. वहीं, तीन लोगों की आग में झुलस जाने से मौत हो गई है. डॉक्टर संदीप कुमार चिकित्सा पदाधिकारी ने तीन लोगों की मरने की पुष्टी की है. मरने वाले में हाफिज मियां, अनीला खातुन, मोमनासा है. वहीं, इस आगजली से पांच लोग घायल है, जिनका इलाज मोतीपुर सीएससी में चल रहा है.
12 से ज्यादा घरों में लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. हल्की सी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक करते करते करीब 12 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. जिस वक्त ये हादसा हुआ बच्चे अपने घरों में सो रहे थे. हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : सम्राट चौधरी ने 'रावण' से की CM नीतीश की तुलना, कहा-....
गांव में मातम का माहौल
आग लगने के बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ जुट गई. लोग आग को बुझाने के लिए प्रयास करते दिखे. पूरे गांव में अफरा तफरी फैल गई. आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. वहीं, 3 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद गांव में मातम छा गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
HIGHLIGHTS
- मुजफ्फरपुर में भीषण आग में जलकर 3 लोगों की दर्दनाक मौत
- 12 से ज्यादा घरों में लगी आग
- शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका
- दमकल की मदद से आग पर पाया काबू
Source : News State Bihar Jharkhand