बाइक के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता की गला दबाकर कर दी हत्या

ससुराल पक्ष वालों ने सोनी देवी की जमकर पिटाई कर दी उसे भी उनका दिल नहीं भरा तो गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना मायके वालों को ग्रामीणों ने दी.आनन फानन में मायके वाले जब घटना अस्थल पर पहुंचे तो अपनी बेटी के शव को देखर उनके होश उड़ गए.

author-image
Rashmi Rani
New Update
barh

पंडारक थाना, बाढ़( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

दहेज़ प्रथा हमारे समाज का वो अभिशाप है जिसकी भेट ना जाने कितनी बेटियां हर रोज चढ़ती है. बिहार सरकार की तरफ से कई योजनाएं बेटियों के लिए लाइ गई है. लेकिन फिर भी दहेज प्रथा थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बाढ़ से हैं, जहाँ एक विवाहिता की दहेज के लिए गला दबाकर हत्या कर दी गई है. उसके ससुराल वालें उसे दहेज़ के लिए हर दिन  प्रताड़ित करते थे. मायके वालों ने ये सोचा भी नहीं था कि जिस बेटी की शादी उन्होंने इतने धूम-धाम से की थी वो एक दिन दहेज़ प्रथा की भेट चढ़ जाएगी. 

Advertisment

पूरा मामला बाढ़ के पंडारक थाना क्षेत्र के मीराचक गांव की है. जहां एक विवाहिता की निर्मम हत्या कर दी गई है. नालंदा जिले की रहने वाली 30 वर्षीय सोनी देवी की शादी पंडारक थाना के मीराचक गांव के धीरज यादव से 5 साल पहले हुई थी. मायके वालों ने शादी के समय अपने शक्ति के अनुसार दहेज़ दिया था. लेकिन उसके बावजूद भी ससुराल वाले बाइक के लिए हमेशा लड़की वालों पर दबाव बनाते रहते थे और मांग पूरी नहीं होने पर सोनी देवी को मारापीटा करते थे. उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. 

ससुराल पक्ष वालों ने सोनी देवी की जमकर पिटाई  कर दी उसे भी उनका दिल नहीं भरा तो गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई.  हत्या की सूचना मायके वालों को ग्रामीणों ने दी.आनन फानन में मायके वाले जब घटना अस्थल पर पहुंचे तो अपनी बेटी के शव को देखर उनके होश उड़ गए. जिसके बाद घटना की सूचना पंडारक थाने को दी गई पंडारक थाने मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.  पुलिस ने कहा कि मामले की छानबीन कर रही है.  वहीं, बता दें कि ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. 

Source : News Nation Bureau

Bike curse Barh Brutal Murder Bihar Government dowry System Nalanda Bihar crime
      
Advertisment