बेगूसराय में दुपट्टे से लटका मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बेगूसराय में एक विवाहिता ने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

बेगूसराय में एक विवाहिता ने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

author-image
Jatin Madan
New Update
mp girl commit suicide

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

बेगूसराय में एक विवाहिता ने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि मायके वालों ने फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी वार्ड नंबर 6 की है. बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना के पहाड़पुर गांव निवासी पूजा कुमारी की शादी मटिहानी निवासी मिथुन कुमार के 7 साल पहले हुई थी. हाल के दिनों में मामूली बात को लेकर विवाद होता था. इसी वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही जा रही है. जबकि मृतिका के भाई का आरोप है कि उसे फांसी लगाकर हत्या कर दी गई है. 

Advertisment

बताया जा रहा है कि मृतका का पति मिथुन कल दिन में किसी काम से दरभंगा गया हुआ था तभी शाम तक उसकी बातचीत हुई. आज सुबह पूजा की बात मायके वालों से भी हुई थी उसके बाद वह घर के अंदर ही दुपट्टे से फांसी लगा ली. परिजन जब तक उसे उतारकर इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई थी. 

घटना की सूचना पर मटिहानी थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चर्चा यह भी है कि पति-पत्नी के बीच पति के अवैध संबंध को लेकर विवाद होता था जबकि पति का कहना है कि मृतका अधिक देर तक सोती रहती थी इसको लेकर घरेलू विवाद होता था. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

रिपोर्ट : कन्हैया कुमार झा 

Source : News Nation Bureau

Bihar News Begusarai Police Begusarai News suicide
Advertisment