बिहार के शेखपुरा में किऊल-गया रेलखंड के सिरारी स्टेशन के पास रविवार को रेलवे पुल के नीचे एक मालगाड़ी की चपेट में आकर आठ लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक ये लोग किऊल-गया पैसेंजर ट्रेन से उतर कर ट्रैक से होकर अपने गांव जा रहे थे। धुंध के कारण यात्री मालगाड़ी को नहीं देख सके और दुर्घटना के शिकार हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था की छह लोगों के हाथ-पैर व शरीर के कई टुकड़े हो गए।
इसे भी पढ़ें: गैंगरेप और डबल मर्डर में पुलिस ने लगाया महिला के पति पर इल्जाम, अब सामने आई नई कहानी
मृतकों में लखीसराय जिले के सिसमा गांव निवासी सरोजनी देवी व उसका 10 साल का पुत्र व आठ साल की बेटी, दमरियां गांव निवासी मंगल यादव, उसके भाई की पत्नी आशा देवी व भतीजा पुरुषोत्तम कुमार, मसौढ़ा गांव निवासी मीना देवी, सुरेश यादव शामिल हैं। वहीं, किशोरी राम की पुत्री झुन्नी कुमारी को रेफर किया गया है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में युवक ने चलाई कैदी पर गोली, हॉस्पिटल में हुई मौत
हादसे के बाद प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 9300 रुपये देने की घोषणा की है।
HIGHLIGHTS
- बिहार में मालगाड़ी की चपेट में आकर 8 लोगों की मौत
- हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हो गए
Source : News Nation Bureau