मनोज झा ने PM मोदी को बताया 'झूठा', कहा- अल्पसंख्यकों का घोटना चाहते हैं गला

आरजेडी सांसद ने प्रधानमंत्री को झूठा बता दिया. मनोज झा ने कहा कि प्रधानमंत्री झूठा है और इतना झूठा प्रधानमंत्री हमने नहीं देखा. वो जो भी बोलते हैं झूठ बोलते हैं, उनके सवालों का क्या ही जवाब दें. 

author-image
Vineeta Kumari
New Update
manoj jha

मनोज झा ने PM मोदी को बताया 'झूठा'( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार में दो चरणों का मतदान हो चुका है. वहीं, प्रदेश में प्रचंड गर्मी के साथ ही सियासी पारा भी सातवें आसमान पर पहुंच चुका है. एनडीए और महागठबंधन एक-दूसरे पर जुबानी हमला बोलने और सवाल उठाने का एक मौका नहीं छोड़ रही है. वहीं, कुछ नेता तो शब्दों की मर्यादा भी भूल चुके हैं. इसी कड़ी में आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है. मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए आरजेडी सांसद ने प्रधानमंत्री को झूठा बता दिया. मनोज झा ने कहा कि प्रधानमंत्री झूठा है और इतना झूठा प्रधानमंत्री हमने नहीं देखा. वो जो भी बोलते हैं झूठ बोलते हैं, उनके सवालों का क्या ही जवाब दें. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव के बयान पर सियासी बवाल, BJP के निशाने पर लालू परिवार

मनोज झा ने पीएम मोदी को बताया 'झूठा'

आगे बोलते हुए मनोज झा ने कहा कि प्रधानमंत्री कर्नाटक के बारे में क्यों नहीं बोलते हैं? वो देश के प्रधानमंत्री हैं. कोई भी प्रधानमंत्री विपक्ष का नहीं होता. हम किससे शिकायत करें और पीएम को सच बोलना चाहिए. वहीं, जिस पर यौन शोषण का आरोप है, जिसके यौन शोषण के क्लिप है, प्रधानमंत्री उसके लिए बोलते हैं कि इनको मजबूत करो तो मैं मजबूत होऊंगा. वहीं, आरजेडी और कांग्रेस की बात करते हुए मनोज झा ने कहा कि हमने और कांग्रेस ने ऐसा कभी नहीं किया. हमारा उद्देश्य समाजिक न्याय है. 

'प्रधानमंत्री जी पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों का घोटना चाहते हैं गला' 

चंडीगढ़ चुनाव के बारे में बोलते हुए मनोज झा ने कहा कि आप चंडीगढ़ चुनाव में डकैती कर रहे थे. बिना वोट के गुजरात में आपने सांसद दिया. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री पर हमला करते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि अमित शाह बिहार आते हैं तो तरह-तरह की बात बोल कर चले जाते हैं, लेकिन बिहार के बारे में कुछ भी नहीं बोलते हैं. प्रधानमंत्री जी पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों का गला घोटना चाहते हैं. बिहार में बार-बार गृह मंत्री, प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री आते हैं, लेकिन तेजस्वी यादव जो सवाल करते हैं, उसका जवाब बीजेपी वाले नहीं देते हैं.

HIGHLIGHTS

  • मनोज झा ने पीएम मोदी को बताया 'झूठा'
  • कहा- अल्पसंख्यकों का घोटना चाहते हैं गला
  • तेजस्वी यादव के सवालों का नहीं देते हैं जवाब

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics मनोज झा Manoj Jha On PM Modi लोकसभा चुनाव 2024 बिहार समाचार Bihar Lok Sabha Election 2024 RJD MP Manoj Jha Lok Sabha Election Bihar News
      
Advertisment