/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/22/darbhanga-news-65.jpg)
मनचले पति को दूसरा निकाह करना पड़ा महंगा( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
लहेरियासराय थाना क्षेत्र अंगतर्गत व्यवहार न्यायालय के सामने गुरुवार की सुबह हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. एक पुरुष की सड़क पर दो तीन महिलाएं मिलकर धुनाई कर रही थी, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. कोर्ट परिसर और जिला मुख्यालय के चंद कदमों की दूरी पर घंटे भर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, लेकिन इस हंगामा को रोकने के लिए कोई पुलिसकर्मी सामने नहीं आया. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार हायाघाट थाना क्षेत्र के हायाघाट गांव निवासी फुलिया खातून की शादी बहेड़ी थाना क्षेत्र के छोटी दाईंग निवासी मो गुलाब से हुई थी. जिससे दोनों के दो बच्चे भी हुए. फुलिया खातून ने अपने पति गुलाब पर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद से ही उसके पति गुलाब उनके साथ मारपीट करते थे. जिसको लेकर फुलिया खातून ने लिखित शिकायत महिला थाना में की थी. शिकायत मिलने के बाद महिला थाना पर दोनों के बीच समझौता करवाया गया था.
यह भी पढ़ें- शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही ये स्कूल, एक मध्य विद्यालय में 3 विद्यालय का हो रहा संचालन
पहली पत्नी को बिना बताए रचाई दूसरी शादी
वहीं, फुलिया खातून ने कहा कि समझौता होने के बाद उसका पति मो गुलाब अचानक गायब हो गया और बिना किसी कानूनी कारवाई के दूसरी निकाह कर ली. इस बात की जानकारी जब फुलिया खातून को लगी तो उन्होंने खोजबीन शुरू कर दी और गुरुवार को कोर्ट परिसर के सामने गुलाब को दूसरी पत्नी के साथ पकड़ लिया. जिसके बाद कोर्ट परिसर के बाहर ही पहली पत्नी फुलिया खातून ने जमकर हंगामा किया. बता दें कि इस पूरे हंगामे के दौरान दूसरी पत्नी को उसके परिजनों ने तो बचा लिया, लेकिन मो गुलाब को पहली पत्नी के आक्रोश का सामना करना पड़ा. फुलिया खातून ने बीच सड़क पर अपने पति की जमकर धुनाई कर दी. हंगामा और धुनाई के बाद फुलिया खातून और उसकी मां ने मो गुलाब को पकड़ कर महिला थाना ले गई.
HIGHLIGHTS
- पहली पत्नी को छोड़कर भागा पति
- मनचले पति ने छिपाकर किया दूसरा निकाह
- पत्नी ने पति की जमकर की धुनाई
Source : News State Bihar Jharkhand