/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/01/manju-varma-15.jpg)
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: मंजू वर्मा बोलीं- बताओं मेरी गलती क्या है
आर्म्स एक्ट में जेल में बंद बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा की शनिवार (1 दिसंबर) को कोर्ट में पेशी हुई है. कोर्ट में पेशी के बाद मंजू वर्मा ने मीडिया से बात की. इस दौरान मंजू वर्मा ने पूछा क्यों मुझे चार महीनों से सताया जा रहा है, बताओं की मेरी गलती क्या हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मुझे इसलिए प्रताड़ित जा रहा है क्योंकि मैं कमजोर समुदाय से आती हूं. मैं एक कुशवाहा समाज से हूं और मैं महिला हूं ये मेरी गलती है.
Former Bihar Min Manju Verma after being produced before court in Arms Act case in connection with Muzaffarpur Shelter Home Case: Why am I being tortured for past 4 months? I'm being victimsed because I belong to weaker community, because I'm from Kushwaha community & I'm a woman pic.twitter.com/55x0zfZB5B
— ANI (@ANI) December 1, 2018
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की हर खबर में मेरे और मेरे पति का नाम लिया जा रहा है. सीबीआई इस मामले में जांच कर रही है और जल्द ही सभी दोषी को सजा मिलेगी, लेकिन मेरी गलती क्या है जो मुझे सजा दी जा रही है.
बता दें कि 20 नवबंर को मुजफ्फरपुर Shelter Home Case में आरोपित बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने आत्मसमर्पण (Surrender) कर दिया था. मंझौल के अनुमंडल न्यायालय में मंजू वर्मा मंगलवार को नाटकीय अंदाज में बुर्का पहनकर ऑटो से पहुंचीं. इससे पहले मुजफ्फरपुर Shelter Home Case में आरोपित बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा की संपत्ति की कुर्की-जब्ती हो गई थी. आर्म्स एक्ट मामले में फरार आरोपी मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा कोर्ट में पहले ही आत्मसमर्पण (Surrender) कर चुके थे.
Source : News Nation Bureau