/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/19/pitai-84.jpg)
चार लोगों की बुरी तरह कर दी गई पिटाई ( Photo Credit : फाइल फोटो )
बिहार में अश्लील गानों को लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा एक निर्देश जारी किया गया था. जारी निर्देश में कहा गया है कि राज्य के अंदर होली या शिवरात्रि के पर्व पर कहीं भी किसी भी तरह के अश्लील गाने नहीं बजाए जाएंगे अगर ऐसा हुआ तो कठोर कार्रवाई की जाएगी लेकिन इस आदेश के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में ना केवल अश्लील गाने बजाए गए बल्कि मना करने पर एक ही परिवार के चार लोगों की बुरी तरह पिटाई कर दी गई है.
एक ही परिवार के चार लोगों की पिटाई
मामला बिहार के नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र के नकटपुरा गांव का है. जहां एक मंदिर में शिवरात्रि के मौके पर अश्लील गाना बजाने से मना करने पर एक ही परिवार के चार लोग जख्मी हो गए हैं. जिसमें एक व्यक्ति और तीन महिलायं शामिल हैं. सभी घायल को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया है, जहां सभी का इलाज कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : आर - पार के मूड में उपेंद्र कुशवाहा, राज्य भर के कार्यकर्ताओं की बुलाई बैठक
अश्लील गाना बजाने का किया था विरोध
जख्मी लोगों ने बताया कि शिवरात्रि के मौके पर गांव के मंदिर में अश्लील गाना बजाया जा रहा था, जिसका हमलोग ने विरोध किया था. जिसके बाद कल दिन में ही हमारे साथ मारपीट की गई थी और शाम में जब मेरा बेटा शौच के लिए जा रहा था तो 6 से अधिक लोगों ने घेर कर उसकी भी बुरी तरह पिटाई कर दी. उसे बचाने के लिए जब परिवार के लोग वहां पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई. मामले की जानकारी बिहार थाना को दे दी गई है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
HIGHLIGHTS
- अश्लील गानों को लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किया गया था निर्देश
- अश्लील गाना बजाने का विरोध करने पर पूरे परिवार को दी गई सजा
- एक ही परिवार के चार लोगों की बुरी तरह कर दी गई पिटाई
Source : News State Bihar Jharkhand