अवैध संबंध के शक में शख्स ने पत्नी, पुत्री को मार डाला

जमुई थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात घरेलू विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पुत्री की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया.

जमुई थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात घरेलू विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पुत्री की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Murder

प्रतीकात्मक फोटो.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

बिहार के जमुई थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात घरेलू विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पुत्री की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया. सूत्रों के मुताबिक पति को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था, जिस कारण दोनों में विवाद होता रहता था.

Advertisment

पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि जमुई थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मुहल्ला प्रमोद तांती ने एक धारदार हथियार से गला रेतकर अपनी पत्नी रीता देवी (27) और पुत्री ज्योति कुमारी (8) की हत्या कर दी. जमुई के थाना प्रभारी चंदन कुमार ने आईएएनएस को बताया कि सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के पूछताछ के क्रम में आरोपी के पांच वर्षीय पुत्र ने बताया कि उसने अपने पिता को हत्या करते देखा है.

थाना प्रभारी ने बताया कि करीब 10 दिन पूर्व आरोपी प्रमोद ने भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी, लेकिन इलाज के बाद वह ठीक हो गया था. पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. कुमार ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Source : IANS/News Nation Bureau

Bihar Crime Murder husband wife daughter हत्या illicit relationship जमुई अवैध संबंध शक्की पति पत्नी बेटी बिहार पुलिस.
      
Advertisment