गंगा नहाने जा रहे युवक पर 2 बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस कर रही जांच

यहां अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जान से मारने का प्रयास किया.

यहां अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जान से मारने का प्रयास किया.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
murder

बिहार के बेगूसराय का मामला( Photo Credit : (फाइल फोटो))

बिहार के बेगूसराय में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, शुक्रवार को बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर एक बड़ी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. यहां अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जान से मारने का प्रयास किया. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाब की है. बताया जा रहा है कि सहरसा निवासी शिवमनी कुमार पिछले वर्ष तक अपने मामा के यहां बेगूसराय में रहकर पढ़ाई करता था और 1 वर्ष पूर्व ही वह अपने घर चला गया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें- जापान में लोगों को भा रहीं बिहार की चीजें, प्रमोट हो रहा ब्रांड बिहार

लेकिन इस बार दुर्गा मेला देखने के लिए वह बेगूसराय आया था और आज सुबह जैसे ही वह उलाव गुप्ता बांध के नजदीक गंगा स्नान करने के लिए जा रहा था इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मार दी और हथियार लहराते हुए फरार हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो अपराधी पूरी तैयारी के साथ नकाब में थे इसलिए उन्हें पहचाना नहीं जा सका. फिलहाल घायल शिवमनी कुमार को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले को दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

Source : kanhaiya kumar jha

Bihar News Bihar shoot gun gun shoot
      
Advertisment