आदमखोर बाघ ने दो और लोगों को बनाया अपना शिकार, मां और बेटे की ले ली जान

आदमखोर बाघ ने एक बार फिर दो लोगों को अपना शिकार बना लिया है. जिसमें एक महिला और 7 साल का मासूम शामिल है. अब तक बाघ ने 9 लोगों को मार डाला है. 48 घंटे में बाघ ने 4 लोगों को अपना शिकार बना लिया है.

आदमखोर बाघ ने एक बार फिर दो लोगों को अपना शिकार बना लिया है. जिसमें एक महिला और 7 साल का मासूम शामिल है. अब तक बाघ ने 9 लोगों को मार डाला है. 48 घंटे में बाघ ने 4 लोगों को अपना शिकार बना लिया है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
tiger

बाघ का आतंक ( Photo Credit : फाइल फोटो )

बगहा में बाघ के आतंक से लोग परेशान हैं. भय के माहौल में लोग जी रहें है. आदमखोर बाघ ने एक बार फिर दो लोगों को अपना शिकार बना लिया है. जिसमें एक महिला और 7 साल का मासूम शामिल है. अब तक बाघ ने 9 लोगों को मार डाला है. 48 घंटे में बाघ ने 4 लोगों को अपना शिकार बना लिया है. बता दें कि, बाघ को आदमखोर करार देकर उसे मारने का आदेश दे दिया गया है. 

Advertisment

घटना गोवर्द्धना थाना के बलुआ गांव में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की है. आदमखोर बाघ ने मां और बेटे की जान ले ली. मृतकों की पहचान बलुआ गांव के स्व. बहादुर यादव की पत्नी सिमरिकी देवी और उसके सात साल के बेटे शिवम कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद से गांव में हड़कंप मच गया है. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है. वे गन्ने के खेत में बाघ की तलाश कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि मां और बेटे बाजार से सब्जी लेने गए थे. इसी दौरान बाघ ने दोनों को मार डाला. हमले के बाद बाघ शव को गन्ने के खेत में घसीटते हुए ले जा रहा था जिस पर ग्रामीणों की नज़र पर गई और शोर मचाने के बाद बाघ शव को छोड़ कर भाग गया. 

आपको बता दें कि, बिहार के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन ने आदमखोर बाघ को मारने के लिए NTCA को पत्र लिखा था. जिसपर NTCA ने बाघ देखते ही मारने का आदेश दे दिया है. करीब ढाई महीने से वीटीआर के रिहायशी इलाकों में बाघ घूम रहा है. कहा जा रहा है कि बाघ को पकड़ने के लिए पिछले कई दिनों से वन विभाग की टीम लगी हुई है. लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा है.

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News Forest Department Valmiki Tiger Reserve Bagaha NTCA Chief Wildlife Warden
      
Advertisment