बिहार के बेगूसराय में ट्रक की टक्कर से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जाता है कि युवक एन एच 31 सड़क किनारे बाइक खड़ा कर दोस्त से बात कर रह था तभी उसे ट्रक ने रौंदा दिया. घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना चकिया ओपी थाना क्षेत्र के चांदनी चौक की है. बताया जा रहा है कि चकिया ओपी क्षेत्र के सिमरिया निवासी अनिल कुमार के 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस घर से बाजार जा रहा था तभी बीहट के पास वह एक जान पहचान के व्यक्ति से बात करने के लिए सड़क के किनारे बाइक खड़ी कर बात कर रहा था इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने सड़क किनारे खड़े अनिल को टक्कर मार दी.
यह भी पढ़ें- बिहार पृथ्वी दिवस: आज पटना के बापू सभागार में बच्चों को संबोधित करेंगे CM नीतीश कुमार
टक्कर से घायल अनिल की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने गुरुवार शाम ही ट्रक समेत चालक को हिरासत में ले लिया था.
Source : कन्हैया कुमार झा