रोहतास जिले के काराकाट थानाक्षेत्र अंतर्गत गोराडी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी पत्नी सहित एक बेटे और बेटी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है. घटना के बारे में मृतका के पिता कृष्णनंदन प्रसाद ने बताया कि रविवार को सूचना प्राप्त हुई कि आपकी बेटी और उनके दोनों पुत्र और पुत्री की हत्या हो गई है. जिसके बाद हम लोग गोराड़ी पहुंचे, जहां हम लोगों ने देखा कि घर के आंगन में तीनों की लाश पड़ी हुई थी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पति पृथ्वीराज ने ही अपनी 30 वर्षीय पत्नी अर्चना देवी और 7 वर्षीय पुत्री अर्पिता राज व 5 वर्षीय पुत्र रौनक राज की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है. पति पृथ्वीराज ने अपनी पत्नी अर्चना देवी की धारदार हथियार से सिर पर हमला करके निर्मम तरीके से हत्या कर दी.
वहीं पुत्री और पुत्र को गला घोट कर हत्या कर दी. घटना के बारे में सबसे बड़ी बात सामने आ रही है कि आरोपी पति पृथ्वीराज ने हत्या करने के बाद खुद ही पुलिस को सूचना दिया कि उसकी पत्नी और बच्चों ने आत्महत्या कर ली है, जिसके बाद काराकाट थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां नजारा कुछ और ही देखने को मिला. पत्नी अर्चना देवी के सिर पर धारदार हथियार से कई बार वॉर किया गया है, जिससे निर्मम तरीके से उसकी मौत हो गई है. वहीं बेटी और बेटे का गला घोट कर हत्या करने की बात सामने आ रही है.
घटनास्थल पर पहुंचे काराकाट थाने की पुलिस ने आरोपी पति पृथ्वीराज शसुर राजनारायण प्रसाद और सास बिंदा देवी को हिरासत में ले लिया है और तीनों डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं मृतका के पिता कृष्ण नंदन प्रसाद और मां राधिका देवी ने बताया कि अर्चना और पृथ्वीराज की शादी 2012 में हुई थी और शादी के बाद से ही अर्चना को ससुराल वालों के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. वहीं मृतका के पिता कृष्ण नंदन प्रसाद में अर्चना देवी के पति, सास और ससुर पर हत्या करने का आरोप लगाया है और इसके पूर्व में भी मृतिका अर्चना देवी को प्रताड़ना करने की बात कही है.
फिलहाल काराकाट थाने की पुलिस मृतका के पिता कृष्ण नंदन प्रसाद एवं माँ राधिका देवी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी पति पृथ्वीराज का अपनी पत्नी अर्चना देवी के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था। पारिवारिक तनाव के कारण ही पृथ्वीराज द्वारा पत्नी और पुत्र और पुत्री की हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. आज हुए इस ट्रिपल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
रिपोर्टर- मिथिलेश कुमार
Source : News Nation Bureau