बिहार में सरकार के प्रयासों के बाद भी भीड़ द्वारा कानून को हाथ में लेने और आरोपी को खुद सजा देने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र का है जहां किसी और के खेत में पशु चराए जाने के आरोप में एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. रानीगंज के थाना प्रभारी किंग सिंह ने बताया कि मधुलता गांव में तड़के सदानंद पासवान (62) और योगानंद चौधरी अपने पशुओं को लेकर गांव के ही एक खेत में चरा रहे थे कि तभी खेत के मालिक सीताराम मेहता, हरिनाथ मेहता कुछ लोगों के साथ पहुंच गए और दोनों की लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी.
उन्होंने बताया कि अत्यधिक पिटाई के कारण पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि चौधरी बुरी तरह घायल हो गए और भागकर अपनी जान बचाई.
और पढ़ें: जबरदस्ती सीलिंग तोड़ने पर सुप्रीम कोर्ट ने मनोज तिवारी को किया तलब, हो सकती है अवमानना की कार्रवाई
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पर हत्या की एक प्राथमिकी रानीगंज थाना में दर्ज कर ली गई है जिसमें सीताराम मेहता सहित चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
Source : IANS