आरा में टला बड़ा रेल हादसा, घंटों तक परिचालन बाधित

बिहार के आरा में दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड के बिहिया स्टेशन के पास मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
train accident

आरा में टला बड़ा रेल हादसा( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिहार के आरा में दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड के बिहिया स्टेशन के पास मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. एक बड़ा रेल हादसा तब होते होते बचा. जब डाउन लाइन में आ रही उच्च क्षमता पार्सल मालगाड़ी के 2 डिब्बों की कपलिंग टूट गई और पार्सल मालगाड़ी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म को रगड़ती हुई अचानक रूक गई. पार्सल स्पेशल फथुहा मालगाड़ी में ये समस्या क्यों आई. इसके लिए जांच कमिटी गठित की जाएगी और मामले का जांच की जाएगी. 12 बजे तक डाउन लाइन पर रेल परिचालन बाधित था. जिससे कई महत्वपूर्ण ट्रेनें प्रभावित हुई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से बीजेपी को बड़ा झटका, लाठीचार्ज मामले में सुनवाई से किया इनकार

आरा-पटना स्टेशन पर यात्रियों की भीड़

जिसकी वजह से बिहियां स्टेशन के बाद आरा से लेकर पटना तक के स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लगी रही. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और टूटे हुए कपलिंग और अन्य गड़बड़ियों को ठीक करने में जुटी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दानापुर पीडीडीयू रेल प्रमंडल पर पंडित दिनदयाल उपाध्य-दानापुर रूट पर बिहिया स्टेशन से पटना जंक्शन की ओर जा रही उच्च क्षमता पार्सल यान की 2 डिब्बों की कपलिंग टूट गई और मालगाड़ी स्टेशन प्लेटफार्म पर टकराने लगी. 

बड़ी दुर्घटना टली

इसके बाद डाउन लाइन की कई महतवपूर्ण ट्रेन प्रभावित हुई. घटना के बाद दानापुर रेल मंडल के पदाधिकारी इंजीनियर की टीम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और कपलिंग मरम्मती कार्य में जुट गई. अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए जल्द से जल्द काम सुचारू करने और जल्द से जल्द परिचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, इस घटना को लेकर आरा रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहिया स्टेशन पर पार्सल मालगाड़ी का चार कपलिंग टूट जाने से डाउन लाइन पर परिचालन बाधित हुआ है.

घंटों तक बाधित रेल परिचालन

रेलवे और आरपीएफ की टीम जल्दी परिचालन शुरू करवाने में लगी हुई है. उन्होंने बताया कि अचानक दो बोगियों के बीच चार कपलिंग टूटने की वजह से मालगाड़ी असंतुलित हो गई और प्लेटफॉर्म से टकराने लगी. जिसके बाद समय रहते ट्रेन को रोक दिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. यह घटना सुबह 9 बजे की है और 12 बजे तक परिचालन बहाल नहीं हो सका.

HIGHLIGHTS

  • आरा में टला बड़ा रेल हादसा
  • घंटों तक परिचालन बाधित
  • आरा-पटना स्टेशन पर यात्रियों की भीड़

Source : News State Bihar Jharkhand

Aarah train accident Train Accident bihar local news bihar latest news Aara news
      
Advertisment