/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/05/nitish-kumar-87.jpg)
पटना में खुला देश का पहला खादी मॉल.( Photo Credit : News State)
महात्मा गांधी की प्रासंगिकता बनी रहे और उनके कथन आज के युग में भी उतने ही प्रेरणादायक रहें इसी कोशिश में बिहार सरकार ने एक नया प्रयास किया है. जिसके चलते पटना में देश का पहला खादी मॉल खोला गया. गांधी ने कहा था की गांव की बदहाली खुशहाली में तब्दील करने का तरीका है चर्खा और खादी के जरीये आर्थिक क्रान्ति, इसी सोच के साथ पटना के गांधी मैदान के समीप ये विशाल मॉल बिहार सरकार के उद्योग विभाग ने तैयार करवाया है.
यह भी पढ़ें- रेलवे ट्रेक पर मिला 17 साल की लड़की का शव, GRP ने फावड़े से उठायी बॉडी
सीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन
इस मॉल में खादी के बने तमाम कपड़े और ग्रामीण कुटीर उद्योग की तमाम वस्तुएं मिलेंगीं. तीन मंजिलें इस मॉल का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. इस खास मॉल में साबुन, शेम्पू से लेकर आचार तक उप्लब्ध है.
नीतीश कुमार ने दिया कपड़े का नाप
यहां आकर मुख्यमंत्री इतने उत्साहीत हुए कि वो भी अपने कपड़े का नाप दिये बिना नहीं रह पाए. महिलाएं यहां चर्खा से सूत काट महात्मा गांधी के सपने को साकार होता दिखा रही हैं. यहां हर रेंज के कपड़े और सामान बिल्कुल देशी अंदाज़ में आपको मिलेंगे. यह देश का ऐसा पहला मॉल है जिसमे आधुनिकता का रंग चढ़ाया गया है.
Source : News Nation Bureau