बुधवार को बिहार विधानसभा की कार्यवाही का 9वां दिन है. सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी. माना जा रहा है कि आज फिर विपक्ष हंगामा कर सकता है. बिहार विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार का दिन भी हंगामेदार रहा है. विधानसभा में माइक बंद करने के आरोप पर जमकर बवाल हुआ. आलम ये रहा कि संदन के अंदर और संदन के बाहर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने जमकर एक दूसरे पर शब्दों को वाण चलाए. दिल्ली से लेकर बिहार तक माइक पर महासंग्राम छिड़ा हुआ है.
बिहार विधानसभा में BJP का बवाल
संसद में राहुल गांधी ने माइक बंद करने का आरोप लगया तो अब बिहार विधानसभा में भी माइक बंद करने के आरोप पर जमकर बवाल हुआ. आलम ये रहा कि लेफ्ट और बीजेपी विधायक विधानसभा में आमने-सामने आ गए. आरोप है कि सवाल पूछे जाने से रोकने पर बीजेपी विधायक ने माइक तोड़ दिया है. जिसके बाद लेफ्ट और बीजेपी के विधायकों ने वेल में आकर जमकर हंगामा किया. हालांकि बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान ने सफाई दी कि माइक तोड़ा नहीं है, वो खुल गया है.
माइक पर सरकार और विपक्ष में आर-पार
बीजेपी विधायक सफाई देते रहे और दलित कार्ड खेलते रहे, लेकिन माइक तोड़ने के आरोप में विधानसभा अध्यक्ष ने लखेंद्र पासवान को 2 दिनों के लिए निलंबित कर दिया. निलंबन के फैसले के बाद बीजेपी नेताओं ने हंगामा करते हुए सदन से वॉक आउट कर दिया और विधानसभा परिसर में ही धरने पर बैठ गए.
माइक पर 'महाभारत'
वहीं, बीजेपी के हंगामे पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि वीडियो में सब साफ दिख रहा है कि माइक तोड़ा गया है. इसके बावजूद माफी मांगने की बजाए सीनाजोरी की जा रही है. बीजेपी के लगाए आरोपों पर महागठबंधन नेताओं ने सफाई दी. भाकपा माले के विधायक रामदेव राय ने कहा कि जो आरोप बीजेपी की ओर से लगाए जा रहे हैं वो निराधार हैं, हमारे संस्कार में नहीं गाली गलौच करना.
बीजेपी विधायकों के तेवर भी दिखे तल्ख
बिहार विधानसभा का बजट सत्र शांतिपूर्वक नहीं चलेगा ये तय हो गया है. बीजेपी की ओर से लगातार तमिलनाडु में कथित हिंसा को लेकर बवाल जारी है. डिप्टी सीएम नेता प्रतिपक्ष से मांगी मागने की मांग कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी सरकार पर मामले को दबाने का आरोप लगा रही है. हालात इस तरह बन रहे हैं जैसे लग रहा है कि विपक्ष ने सदन को नहीं चलने देने का मन बनाया है. उधर, तेजस्वी पर कस रहे ईडी और सीबीआई के शिकंजे को लेकर महागठबंधन भी हमलावर है.
HIGHLIGHTS
- विधानसभा में माइक पर 'महाभारत'
- बिहार विधानसभा में BJP का बवाल
- माइक पर सरकार और विपक्ष में आर-पार
- वेल में महागठबंधन विधायकों का प्रदर्शन
- बीजेपी विधायकों के तेवर भी दिखे तल्ख
Source : News State Bihar Jharkhand