Advertisment

महाबोधि एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 2 डिब्बे इंजन से हुए अलग, बड़ा हादसा टला

गया से चलकर दिल्ली जानेवाली  महाबोधि एक्सप्रेस दुर्घटना होते-होत आज बाल-बाल बच गई.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
train two

महोबोधि एक्स. के दो डिब्बे इंजन से हुए अलग( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

गया से चलकर दिल्ली जानेवाली  महाबोधि एक्सप्रेस दुर्घटना होते-होते आज बाल-बाल बच गई. दरअसल, अचानक इंजन से दो बोगी अलग हो गए और ट्रेन में सवार यात्रियों की सांसे अटक गई. बताया जा रहा है कि गया दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर सासाराम और करबंदिया स्टेशन के बीच अचानक इंजन से दो बोगियां अलग हो गईं. हालांकि, जानकारी मिलने पर संबंधित विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और इंजन के साथ बोगियों को जोड़कर ट्रेन को गंतव्य की तरफ रवाना कर दिया गया.

गया-दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर रोहतास जिले के सासाराम से करबंदिया रेलवे स्टेशन के बीच गया से नई दिल्ली जाने वाली 12397 महाबोधि एक्सप्रेस के यात्रियों को पहले तो जोरदार झटका लगा और फिर पता चला कि ट्रेन के दो डिब्बे बोगी से अचानक अलग हो चुके हैं. घटना 4 बजे के करीब की है. रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद महाबोधि एक्सप्रेस सासाराम रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी, तभी यह घटना हुई. हालांकि, इस घटना में किसी भी प्रकार की जानमाल की क्षति होने की खबर नहीं है. वहीं, यात्रियों ने रेल प्रशासन के प्रति लापरवाही बरतने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि रेल कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से उनके साथ बड़ा हादसा होने से टला है.

इसे भी पढ़ें-कुढ़नी उपचुनाव: BJP की रैली में बांटी गई शराब, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

इससे पहले भी महाबोधि कोविड स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन बर्निंग ट्रेन बनने से दिसंबर 2020 में बाल-बाल बची थी. ट्रेन के स्लीपर कोच एस-5 के एक्सेल में अचानक खराबी आ गई थी. एक्सेल के पास लुब्रिकेंट की लीकेज थी जो एक्सेल के गर्म होने के बाद बाद आग का कारण बन सकती थी. ऐसा कई बार हो चुका है जब रेल विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से यात्रियों की जान जोखिम में पड़ चुकी है. अक्सर छोटी-छोटी लापरवाहियों के कारण इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं और यात्रियों की जान आफत में पड़ती रहती है.

रिपोर्ट: मिथिलेश ठाकुर

HIGHLIGHTS

. महाबोधि एक्सप्रेस के दो डिब्बे इंजन से अलग हुए

. यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल

Source : Shailendra Kumar Shukla

Accident Mahabodhi Express Mahabodhi Express Rohtas News Rohtas Hindi News Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment