logo-image

महाबली सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- सत्ता से बाहर होने के बाद भाजपा बौखला गई है

रोहतास के काराकाट लोकसभा के सांसद महाबली सिंह ने रोहतास जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिया.

Updated on: 23 Sep 2022, 11:33 AM

Rohtas:

रोहतास जिले के काराकाट लोकसभा के सांसद महाबली सिंह ने रोहतास जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान प्रखण्ड क्षेत्र के पोखराहा गांव में जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद महाबली सिंह के क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनके सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा सांसद महाबली सिंह समेत अन्य कई नेताओं को बुके व अंगवस्त्र देकर किया गया. महाबली सिंह ने कहा कि पूरे बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में महागठबंधन की सरकार अच्छा कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि हर पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हो रहे कार्यों का जायजा लिया.

इसके साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास के मामले में बिहार अन्य राज्यों से आगे हैं. वहीं महाबली सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नीतीश से अलग होते हैं. बिहार सरकार पर निशाना साध रही है. जब बिहार में एनडीए की सरकार थी तब सुशासन की सरकार भाजपा द्वारा कही जा रही थी और जैसे ही नीतीश कुमार ने भाजपा से अलग होकर महागठबंधन की सरकार से हाथ मिलाया, उस समय से बिहार में कुशासन की सरकार भाजपा द्वारा कही जा रही है. योग बिल्कुल ही गलत है. भाजपा सत्ता से बाहर होने के बाद बौखला गई है, इस वजह से बिहार को बदनाम करने के उद्देश्य तरह तरह के बयानबाजी की जा रही है.

रिपोर्टर-  मिथिलेश कुमार