Advertisment

बिहार के मगध महिला कॉलेज में लड़कियों के जींस पहनने पर लगा बैन, मोबाईल फोन पर भी रोक

बिहार में पटना के मगध महिला कॉलेज ने कैंपस में लड़कियों के जींस और पाटियाला सूट पहनने और क्लासरूम में मोबाईल फोन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
बिहार के मगध महिला कॉलेज में लड़कियों के जींस पहनने पर लगा बैन, मोबाईल फोन पर भी रोक

मगध महिला कॉलेज, पटना (फोटो: फेसबुक)

Advertisment

बिहार में पटना के मगध महिला कॉलेज ने कैंपस में लड़कियों के जींस, पाटियाला सूट पहनने और क्लॉसरूम में मोबाईल फोन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है।

कॉलेज में जारी की गई गाइडलाइंस में बताया गया है कि जनवरी 2018 से कॉलेज में ड्रेस कोड लागू किया जाएगा।

मगध महिला कॉलेज की प्रिंसिपल शशि शर्मा ने कहा, 'लड़कियों के द्वारा आग्रह किया गया था कि ड्रेस कोड लाया जाये, क्योंकि यहां सामाजिक विभिन्नता है।'

प्रिंसिपल ने कहा, 'मुस्लिम लड़किया जींस नहीं पहनती हैं, इसलिए उन्होंने कभी आपत्ति नहीं जताई थी। हिंदू लड़कियों द्वारा पहने जाने वाले ड्रेस शर्मिंदा करते हैं।'

प्रिंसिपल ने कहा, 'कैंपस में मोबाइल फ्री जोन है, वहां पर फोन का उपयोग किया जा सकता है। हमारा कॉलेज एक आधुनिक कॉलेज नहीं है कि यह इस प्रकार की आधुनिकता को ले सके।

प्रिंसिपल ने कहा, 'हम लोग परंपरागत तरीके से सोचते हैं और आधुनिकता से मीलों दूर हैं। वहां पहुंचने में हमें 50 साल लग जाएंगे।'

बता दें कि कॉलेज में निकाली गई गाइडलाइंस में किसी भी प्रकार के धरना-प्रदर्शन और हड़ताल करने पर छात्रों को रोक लगाई है। साथ ही कैंपस में मोबाईल फोन का इस्तेमाल करते हुए देखे जाने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाने का निर्देश भी दिया गया है।

और पढ़ें: News Nation सर्वे पोल Live: गुजरात में 31 फीसदी जनता विकास के मुद्दे पर करेगी वोट

HIGHLIGHTS

  • प्रिंसिपल ने कहा, 'हम लोग परंपरागत तरीके से सोचते हैं और आधुनिकता से मीलों दूर हैं'
  • नए गाइडलाइंस के अनुसार, जनवरी 2018 से कॉलेज में ड्रेस कोड लागू किया जाएगा

Source : News Nation Bureau

College university Bihar magadh mahila college jeans ban magadh mahila college patna Patna
Advertisment
Advertisment
Advertisment