माफिया ने महिला अधिकारी को घसीट-घसीटकर पीटा, नेताओं ने शुरू कर दी सियायत

बिहार की कानून व्यवसाथ फिर सवालों के घेरे में है. क्योंकि 39 सेकेंड के एक वीडियो ने प्रदेश की बेबस पुलिसिया सिस्टम की पोल खोल कर रख दी.

author-image
Jatin Madan
New Update
patna news

छापा मारने पहुंची थी खनन विभाग की टीम.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

बिहार की कानून व्यवसाथ फिर सवालों के घेरे में है. क्योंकि 39 सेकेंड के एक वीडियो ने प्रदेश की बेबस पुलिसिया सिस्टम की पोल खोल कर रख दी. माफिया के आगे पुलिस अधिकारियों की बेबसी और एक महिला इंस्पेक्टर के साथ बर्बरता से मारपीट की तस्वीरों से पुलिस प्रशासन की कार्यशैली कटघरे में है. 39 सेकेंड का वीडियो प्रदेश में बालू माफिया के बुलंद हौसले का जीता जागता उदाहरण है. बालू माफिया महिला खनन इन्सपेक्टर को दौड़ा दौड़ाकर पीट रहे हैं. रहे हैं. पत्थरों और लाठी से मार रहे हैं.

Advertisment

बेखौफ माफिया के हौसले बुलंद

इस दौरान माइनिंग टीम के सदस्यों को भी दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया. टीम के दूसरे सदस्य तो जान बचाकर भाग निकले लेकिन इंस्पेक्टर घिर गईं और इसके बाद बालू माफिया उनपर लाठियां बरसाने लगें. ये पूरी वारदात बिहटा थानाक्षेत्र के परेव सोन बालू घाट की है. जहां खनन टीम बिहटा के परेव सोन घाट पर छापेमारी करने गई थी. छापेमारी के दौरान 150 ओवरलोड वाहनों को जब्त किया गया. ट्रकों के जब्त होने से ट्रक चालक और खनन माफिया बौखला गए. बालू माफिया और ट्रक चालकों ने खनन टीम पर हमला बोला दिया. जिला खनन अधिकारी और माइनिंग इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया. माफिया ने दो महिला माइनिंग इंस्पेक्टरों को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

माफिया ने महिला अधिकारी को घसीटा

यहां हैरान करने वाली बात ये है कि खनन टीम पर जब हमला हुआ तो मौके पर 24 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन हमला होता देख पुलिसकर्मी दुम दबाकर नौ दो ग्यारह हो गए. बालू माफिया के हमले में खनन अधिकारी और माइनिंग इंस्पेक्टर बुरी तरह घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी वेस्ट मौके पर पहुंचे. मामले में 3 FIR दर्ज की गई है. 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है.

बिहार में अपराधी हो या माफिया उनके मन में पुलिस का खौफ नाम के लिए भी नहीं है. उलटा पुलिस ही इन माफिया से सकपका जाते हैं. तभी तो हमला हुआ नहीं कि खाकी वर्दी वाले भाग निकले. अब मारपीट का ये वीडियो वायरल होते ही बिहार में सियासत ने जोर पकड़ ली है. कोई आरोप लगा रहा है तो कोई बचाव करने में लगा है, लेकिन सबसे दिलचस्प बयान खुद खनन और भूतत्व मंत्री दे रहे हैं जो हमले के लिए टीम को ही जिम्मेदार बता रहे हैं.

अब सियासत है तो होगी ही, लेकिन इस बीच सवाल ये है कि
क्या बालू माफिया में नहीं पुलिस का खौफ ?
कैसे बार-बार कानून की धज्जियां उड़ा रहे बालू माफिया?
क्या बालू माफिया को मिल रहा सियासी संरक्षण?
बालू माफिया पर क्यों नहीं कसा जा रहा नकेल?
बिहार में आखिर कब तक पिटती रहेगी पुलिस?

रिपोर्ट : सुहैब खान

HIGHLIGHTS

  • बर्बर माफिया... बेबस व्यवस्था!
  • बेखौफ माफिया के हौसले बुलंद
  • माफिया ने महिला अधिकारी को घसीटा
  • अधिकारी पर लाठी बरसाए... पत्थर मारे
  • छापा मारने पहुंची थी खनन विभाग की टीम 

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News sand mafia Patna Crime News patna police Rama Nand Yadav Bihar News
      
Advertisment